BJP Mission 2024: यूपी में मिशन मोड में बीजेपी, 20 जनवरी से होगा आगाज..गाजीपुर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद
BJP Mission 2024: यूपी में बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में है। अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी एक्टिव है। जेपी नड्डा और अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है।
BJP Mission 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नया साल शुरू होते ही 'मिशन 2024' की तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने यूपी में सरगर्मियां बढ़ा दी है। इन्हीं तैयारियों को लेकर UP BJP की बैठक राजधानी लखनऊ में चल रही है। इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं, चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बयान दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अब चुनावी तैयारियों के लिए 'मिशन मोड' में दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी सहित सभी दलों को पता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर ही गुजरता है। 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें यूपी से ही हासिल हुई थी। नरेंद्र मोदी के प्रचंड जीत में यूपी का अहम रोल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में बीजेपी अभी से जुटी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभी से समीक्षा बैठक शुरू कर दी है।
गाजीपुर में 20 जनवरी को नड्डा की जनसभा
इसी कड़ी में आगामी 20 जनवरी को गाजीपुर (Ghazipur) में जेपी नड्डा की जनसभा होने जा रही है। नड्डा की जनसभा को बीजेपी के 'मिशन 2024' से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में गाजीपुर जिले की सभी सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इसीलिए बीजेपी ने यहीं से चुनावी अभियान की शुरुआत का मन बनाया है।
गाजीपुर से 'मिशन पूर्वांचल' की शुरुआत
बीजेपी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले से 'मिशन पूर्वांचल' (Mission Purvanchal) की शुरुआत करने जा रही है। जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी एक्टिव मोड में हैं। शाह 30 जनवरी को यूपी दौरे पर रहेंगे। अमित शाह का अंबेडकर नगर का दौरा (Amit Shah Ambedkar Nagar visit) भी प्रस्तावित है। कहा जा रहा है गृह मंत्री शाह अपने दौरे पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
जिन सीटों पर मिली थी हार, वहीं से आगाज
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर खास ध्यान दिए हुए है। इसके लिए पार्टी कुछ बैठकें भी कर सकती हैं। पूर्वांचल के जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी, वहीं से इस बार 'मिशन 2024' की शुरुआत की जा रही है। इसी तरह बिहार के सीमांचल पर भी बीजेपी फोकस है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी- जहां हारे थे, वहां मंथन जारी
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी कहा है, कि 'जिन 14 सीटों पर पिछली लोकसभा चुनाव में हम हारे थे, उन पर भी हमारा मंथन जारी है। केंद्र के सभी मंत्रियों का वहां प्रवास होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का भी प्रवास शामिल है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए बीजेपी ने तैयारी पूरी कर ली है।'