सड़क हादसे में MLA लोकेंद्र सिंह की मौत, UP इन्वेस्टर्स समिट में जा रहे थे

आज से आयोजित 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट- 201' में शामिल होने वाले विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आज सुबह का ही है जब वो कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी लखनऊ आ रहे थे। उनके साथ उनके दो गनर की भी मौके पर ही मौत हो गई।

Update:2018-02-21 08:57 IST

लखनऊ: आज से आयोजित 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट- 201' में शामिल होने वाले विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आज सुबह का ही है जब वो कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी लखनऊ आ रहे थे। उनके साथ उनके दो गनर की भी मौके पर ही मौत हो गई।



खबरों की माने तो हादसा ड्राईवर की आँख लगने के चलते हुआ। ट्रक और फॉर्चुनर की आमने सामने हुई इस जोरदार टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।

Similar News