Mathura News: 'हिंदू बेटियां कतई न सोचें, हमारा वाला अब्दुल है, आफताब नहीं बन सकता', साक्षी महाराज की खरी-खरी

Mathura News Today: साक्षी महाराज ने हिंदू बेटियों को सावधान किया। बोले, कतई न सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है। वह आफताब हो ही नहीं सकता। जिनके खून में दंगा है...

Report :  Mathura Bharti
Update:2022-11-18 20:42 IST

सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज

Mathura News Today: उन्नाव से भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज शुक्रवार (18 नवंबर) को वृंदावन आए। परिक्रमा मार्ग स्थित निज आश्रम में वे पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। लव जिहाद (Love Jihad) के कारण हिंदू बेटियों की हत्या की लगातार बढ़ती घटनाओं पर उन्होंने कहा कि, केंद्र में मोदी सरकार होने के बावजूद जो लोग भयाक्रांत होने के बजाय इस प्रकार की हिमाकत कर रहे हैं। इसके लिए सरकार को और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। दोषियों को ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जिससे कि कोई मनचला इस प्रकार की हिमाकत न कर सके।'

इन घटनाओं पर किसी भी विपक्षी पार्टी द्वारा आवाज न उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेटी श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए। अगर, अन्य धर्म की किसी महिला के साथ ऐसा हुआ होता तो विश्व के सैकड़ों देश हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े हो गए होते। लेकिन अब देश में ही विपक्ष के नेताओं को मानो सांप सूंघ गया है, कोई बोलने को तैयार नहीं है। यह लोग केवल वोटों की राजनीति करने वाले हैं।

साक्षी महाराज ने हिंदू बेटियों को किया सावधान

उन्होंने हिंदू बेटियों को सावधान करते हुए कहा कि वह यह कतई न सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है, वह आफताब हो ही नहीं सकता। जिनके खून में दंगा है, जो अपने मां बाप के नहीं हुए, वह किसी के नहीं हो सकते। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर दिए बयान की चर्चा में साक्षी महाराज ने कहा कि, 'कांग्रेस ने इस देश को तोड़ने का काम किया है। मोदी के भय से भयाक्रांत होकर राहुल जोड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन वे पहले अपने गिरेबान में झांककर तो देख लेते।'

साक्षी महाराज ने ये भी कहा, 'आज दिल्ली में एक लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। आज सेक्युलरवादी लोगों को सांप सूंघ गया। बीजेपी सांसद ने कहा, कि यही किसी अन्य धर्म की महिला के साथ ये जघन्य कांड हुआ होता तो देखते।'

Tags:    

Similar News