गोरखपुर: सांसद योगी आदित्यनाथ ने उ.प्र. पुलिस पर अपराध पर कार्रवाई के दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। योगी ने कहा कि जिस तरह पुलिस दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है उसी तरह उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए, जिन्होंने दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
अतीत देखे बसपा
-योगी ने कहा कि पुलिस दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही, जिन्होंने अभद्र भाषा प्रयोग की।
-बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी पर भी व्यक्तिगत चरित्रहनन की टिप्पणी उचित नहीं है, लेकिन इसे तूल देने वाले अपने अतीत में झांकें।
-योगी ने कहा कि सबके साथ न्याय हो, लेकिन उ.प्र. सरकार किसी पर एकतरफा कार्रवाई करेगी तो वह उसका विरोध करेंगे।
-योगी ने कहा कि जिस अभद्र भाषा का प्रयोग बसपा नेताओं ने किया है कोई सभ्य समाज ऐसी भाषा प्रयोग नहीं कर सकता।
-भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह ने मीडिया के माध्यम से माफी मांगी थी और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया।
-लेकिन बसपा नेताओं ने माफी नहीं मांगी और बसपा मुखिया ने अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
-योगी ने स्वाति सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन किया। उन्होंने कहा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर किसी को उनका समर्थन करना चाहिए।