UP में BJP का ईमेल वार, सपा को टक्‍कर देने के लिए बनाई रणनीति

Update: 2016-06-09 03:16 GMT

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को टक्‍कर देने के लिए बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है। वह अब यूपी में सरकारी/प्राइवेट जमीनों/मकानों पर अवैध/ जबरन कब्जे छुड़वाने में मदद जनता की मदद करेगी। इसके लिए बकायदा बीजेपी ने kabja.hatao@bjp.org ईमेल आईडी भी जारी की है। इस पर लोग ईमेल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस मेल आईडी पर आई शिकायतों को लेकर जिले या इलाके के बीजेपी नेता प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर न्यायिक अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटाएंगे और जल्द सुनवाई के लिए दबाब बनाएंगे।

यह भी पढ़ें... बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- 2017 UP चुनाव में कमल होगा BJP का चेहरा

BJP प्रेसिडेंट ने दिए थे संकेत

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के दौरे पर समाजवादी पार्टी की ओर से जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ई-मेल जारी करने के संकेत दिए थे और कहा था कि सरकार से पहले बीजेपी कार्यकर्ता जन-आंदोलन के जरिए स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाकर जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराएंगे।

BJP बनाएगी चुनावी मुद्दा, सपा को घेरेगी

आगामी चुनाव में बीजेपी सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को अहम मुद्दा बनाएगी और ये पहल भी उसी दिशा में उठाया कदम है।

Tags:    

Similar News