Etah News: न्यूज ट्रैक की ख़बर का असर: होली पूजन के बाद पुलिस और नगर पालिका ने हटाए बॉडी प्रोटेक्टर, लोगों में आक्रोश

Etah News: नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई, जब दंगा नियंत्रित यंत्र—बॉडी प्रोटेक्टर—होली पूजन के दौरान उपयोग किए गए।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-13 20:20 IST

Etah News

Etah News: होली के पर्व पर नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई, जब दंगा नियंत्रित यंत्र—बॉडी प्रोटेक्टर—होली पूजन के दौरान उपयोग किए गए। इस घटना की ख़बर सामने आने के बाद कोतवाली नगर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका हरकत में आई और पूजा के बाद इन प्रोटेक्टरों को कूड़ा गाड़ी में डालकर उठा दिया। इस कदम से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई है।

बॉडी प्रोटेक्टर यहां तक कैसे पहुंचे, अब तक नहीं चला पता

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये बॉडी प्रोटेक्टर वहां कैसे पहुंचे और इन्हें किसने डाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करता, तो यह पता लगाया जा सकता था कि इन्हें यहां कौन और कहां से लेकर आया था। आसपास के निवासियों का संदेह है कि ये प्रोटेक्टर पास की किसी पुलिस चौकी से ही लाए गए होंगे। हालांकि, इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जाने क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी वस्तु, विशेष रूप से दंगा नियंत्रित उपकरण, वौडी प्रोटेक्टर आदि कोई भी वस्तु नियमों के तहत ही हटाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति का नीलामी प्रक्रिया के तहत निपटारा किया जाता है, न कि किसी को भी इसे कहीं भी फेंकने की अनुमति होती है।पूरी घटना यह कहां से और कैसे आई जांच कराई जा रही है। पता लगने पर कार्यवाही की जाएगी।

लोगों में आक्रोश, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

स्थानीय मौहल्ले वासियों का कहना है कि होली पूजन के बाद इस तरह धार्मिक स्थल होलिका से किसी वस्तु को हटाना उनकी आस्था का अपमान है। अगर प्रशासन को यह कार्य करना था, तो इसे पूजा से पहले किया जाना चाहिए था। इसके अलावा, पुलिस को पहले यह जांच करनी चाहिए थी कि ये प्रोटेक्टर वहां कैसे पहुंचे। प्रशासन की इस असंवेदनशील कार्रवाई पर लोग नाराज हैं और इसे लापरवाही करार दे रहे हैं।अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है या ठंडे वस्ते में स्थान दफन करती है।

Tags:    

Similar News