Etah News: बागवाला फीडर पर किसानों का अनिश्चितत कालीन धरना, जेई के खिलाफ किसानों में आक्रोश शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग
Etah News: शनिवार से किसानों ने बागवाला विद्युत सब-स्टेशन के परसोंन फीडर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है...;
Etah News Today Indefinite Strike By Farmers on Baghwala Feeder
Etah News: बागवाला, 9 मार्च: लंबे समय से बिजली आपूर्ति में वोल्टेज की आ रही समस्या से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। शनिवार से किसानों ने बागवाला विद्युत सब-स्टेशन के परसोंन फीडर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि जेई की अवैध वसूली तथा क्षेत्र में न रहने से महीनों से फीडर पर वोल्टेज की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही, जिससे समरसेबल पंप नहीं चल पा रहे हैंऔर किसानों की गेंहू की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।
मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी के किसान नेता दलवीर सिंह यादव ने बताया किअभी 20 दिन पूर्व किसानों ने अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा गया था उसके बाद भी सुधार न होने पर गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण खेतों में खड़ी फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की,क्षेत्रीय जेई से वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए बोला लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। किसानों का आरोप है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद विभाग के अधिकारी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
आज आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ बागवाला फीडर को घेर लिया और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर जुटे किसानों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो वे अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे। दूसरी ओर, बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थिति पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।जेई विजय कुमार ने फोन नहीं उठाया ।
किसानों के इस आंदोलन प्रारंभ करने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजाराम यादव ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से समाधान की मांग की है साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है अगर 24 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाघ वाला तथा जनपद मुख्यालय पर किसानों का धरना प्रारंभ कर दिया जाएगा वहीं अखिल भारतीय जनहित किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय जेई के खिलाफ किसानों की समस्या का समाधान न करने पर कार्रवाई की मांग की है किसानों के बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाले, ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके।
विद्युत विभाग के चीफ संदीप पांडेय ने किसानों के धरने की पूछने पर कहा की अभी मैं अधिशासी अभियन्ता से बोलकर तुरंत समस्या का समाधान करता हूं। किसानों को किसी भी समस्या के लिए 1912 पर काल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए।