Etah News: तीन परीक्षा केंद्रों से पेपर साल्व करते पकड़े गए तीन मुन्नाभाई, एफ आई आर की प्रक्रिया जारी,मचा हड़कंप

Etah News: अलीगंज तहसील क्षेत्र के तीन अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी अलीगंज और तहसीलदार अलीगंज ने तीन परीक्षार्थियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-07 20:39 IST

Etah News

Etah News: एटा जनपद के अलीगंज तहसील क्षेत्र के तीन अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी अलीगंज और तहसीलदार अलीगंज ने तीन परीक्षार्थियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है।पकड़े के मुन्ना भाइयों के विरुद्ध एफ आई आर की प्रक्रिया जारी है।

फर्जी छात्रों के परीक्षा देने की सूचना के बाद प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एस डी एम अलीगंज विपिन कुमार मोरल और तहसीलदार अलीगंज नीरज कुमार वार्ष्णेय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे तभी आर बी एल इंटर कालेज राजा का रामपुर के परीक्षा केंद्र पर उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल पहुंचे  फर्जी बच्चों के परीक्षा देने की सूचना प्राप्ति  हुई किसी व्यक्ति ने उनके फोटो भी भेजे गए । जिसके बाद एसडीम अलीगंज विपिन कुमार मोरल सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और पांचो छात्रों की जांच पड़ताल की जिसमें दो छात्र अनुपस्थित मिले और दो छात्र सही पाए गए वहीं एक छात्र जो की हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा दिलशाद पुत्र कालू शाह सुदामा देवी इंटर कॉलेज अलीगंज की जगह अभय निवासी विजेदेपुर परीक्षा देते पकड़ा गया।

जब उससे उप जिलाधिकारी अलीगंज ने पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद आठवीं पास है और उसको प्रति पेपर 2 हजार रुपए दिलशाद की तरफ से दिए जा रहे थे। फर्जी छात्र के परीक्षा केंद्र पर मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया और मौके पर थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा भी पहुंचे जहां उन्होंने छात्र को हिरासत में ले लिया है।वहीं तहसीलदार अलीगंज ने महावीर इंटर कालेज अँगरैया से एक मुन्नाभाई को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा है।तीसरा मुन्नाभाई आदर्श जनता इंटर कालेज रुपधनी से पकड़ा गया है।फिलहाल तीनों केंद्र प्रभारियों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सम्बंधित थाना क्षेत्रों में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उप जिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं।कार्यवाही की जा रही है।

क्या प्रशासन रोक पाएगा नकल माफियाओं को

हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल और फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की खबरें आती हैं। जो प्रशासन के सभी नकल रोकने के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। लेकिन इस बार भी जिले में नकल माफिया प्रशासन को चुनौती दे सक्रिय हैं अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस पर पूरी तरह लगाम कर पाएगा या फिर नकल माफिया हर बार की तरह नए हथकंडे अपना कर परीक्षा प्रणाली को ध्वस्त करते रहेंगे और प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह जाएगा। आपको बताते चलें की 3 दिन पूर्व भी जैथरा क्षेत्र के एक विद्यालय में गणित का पेपर लीक हुआ था प्रशासन ने तीन दिन तक टालम टोल के बाद तीन लोगों को जेल भेज दिया उसके बाद अगले दिन ही सकीट थाना क्षेत्र में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल माफिया लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

Tags:    

Similar News