Etah News: जनपद में आबकारी विभाग की 317 दुकानों का ई-लॉटरी से हुआ आवंटन
Etah News: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी विभाग एटा अंतर्गत 317 दुकानों का ऑनलाइन ई-लॉटरी पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक आवंटन किया गया।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी विभाग एटा अंतर्गत 317 दुकानों का ऑनलाइन ई-लॉटरी पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। यह प्रक्रिया जनेश्वर मिश्र सभागार में संपन्न हुई, जिसमें मंडलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, तहसीलदार संदीप सिंह और आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा उपस्थित रहे।
इतनी दुकानों के लिए आए आवेदन
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभिन्न दुकानों के लिए कुल 2,641 आवेदन प्राप्त हुए थे:
202 देशी शराब दुकानों के लिए 1,587 आवेदन आए।
04 मॉडल शॉप के लिए 17 आवेदन मिले।
109 कम्पोजिट दुकानों (देशी+विदेशी) के लिए 1,032 आवेदन प्राप्त हुए।
02 भांग की दुकानों के लिए 05 आवेदन आए।
पारदर्शी तरीके से हुआ लॉटरी आवंटन
ई-लॉटरी प्रक्रिया को शासन द्वारा निर्धारित नियमों और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। आवेदकों के समक्ष देशी शराब, कम्पोजिट दुकानें, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का ऑनलाइन आवंटन किया गया।
आवंटन सूची कहां देखें
जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि आवंटन सूची निम्नलिखित स्थानों पर देखी जा सकती है:
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, कलक्ट्रेट
जनपद की आधिकारिक वेबसाइट
जनेश्वर मिश्र प्रांगण
उपस्थित अधिकारी एवं पारदर्शिता पर जोर
इस अवसर पर मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आबकारी विभाग की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। यह सुनिश्चित किया गया कि ई-लॉटरी के माध्यम से सभी दुकानों का आवंटन निष्पक्ष तरीके से किया जाए।
इस ई-लॉटरी प्रक्रिया के सफल आयोजन से जनपद में आबकारी दुकानों के संचालन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू बनी रहेगी।