Etah News: बागवाला फीडर पर किसानों का अनिश्चितत कालीन धरना समाप्त, बिजली विभाग ने मांग मानी

Etah News: किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि 10 मार्च की रात 12 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारु कर दी जाएगी। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।;

Update:2025-03-10 20:51 IST

Etah News

Etah News: एटा जनपद के बागवाला फीडर से किसानों को सही बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण फसलें बर्बाद हो रही थीं, जिससे नाराज किसानों ने 9 मार्च से फीडर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था । लगातार बिजली संकट झेल रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बागवाला फीडर पर धरना देकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

शुरुआत में अधिकारियों ने इस प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लिया घटना की जानकारी जब हाईडिल के चीफ संदीप पांडेय को दी गयी तो उन्होंने शीघ्र समाधान के आदेश अधिशासी अधिकारी को दिए गए उसके बाद पूरा विभाग सक्रिय हो गया और आज 24 घंटे के भीतर महीनों से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हो गया। 

, लेकिन जैसे-जैसेधरना स्थल पर किसानों की भीड़ बढ़ी, बिजली विभाग के एसडीओ ज्ञान प्रकाश गुप्ता को धरना स्थल पर भेजा गया। उन्होंने किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि 10 मार्च की रात 12 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारु कर दी जाएगी। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

धरना समाप्त, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

धरना समाप्त करने से पहले किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश किसान सभा के सचिव राजाराम यादव, किसान नेता दलवीर सिंह, सुखवीर सिंह, हरी सिंह और बंटू सिंह ने अधिकारियों को किसानों की परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा आती है, तो किसान और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

धरने में सैकड़ों किसानों की भागीदारी

इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से दिनेश यादव (रिटायर्ड सूबेदार), भारत सिंह, हेम सिंह, राजेंद्र सिंह शाक्य, दाताराम शाक्य, रजनीश यादव, विकास यादव, कुलदीप यादव, सर्वेश यादव, विनेश यादव, हरवीर सिंह, सुलेह सिंह, अनिल यादव, रिंकू यादव और जयपाल सिंह पाल शामिल थे। क्षेत्र के कई अन्य किसान भी इस आंदोलन का हिस्सा बने और अपनी आवाज बुलंद की।

बिजली संकट से त्रस्त थे किसान

किसानों का कहना था कि बगवाला फीडर पर लंबे समय से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही थी, जिससे उनकी फसलें सूख रही थीं। गन्ना, गेहूं और अन्य फसलों की सिंचाई न होने से किसान भारी नुकसान झेल रहे थे। बिजली संकट के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे थे, जिससे सिंचाई का पूरा सिस्टम चरमरा गया था।

धरना प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और बिजली आपूर्ति को सुचारु करने का वादा किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि आश्वासन के बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे एक बार फिर बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।धरना समाप्त होने के बाद किसानों ने मिठाई बांटी और संघर्ष की जीत का जश्न मनाया।

Tags:    

Similar News