Etah News: यूपी बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा, चार मुन्नाभाई पकड़े गए, मुकदमा दर्ज
Etah News: एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार मोरेल सहित विभागीय अधिकारियों की जांच के दौरान विद्यालय में चार फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए, जो असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे।;
Etah News
Etah News: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थियों मुन्ना भाईयों के फर्जी तरीके से परीक्षा देना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है मुन्ना भाईयों के पकड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला अलीगंज तहसील क्षेत्र के एसकेडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उभई रोड बिथरा का है, जहां चार मुन्नाभाई परीक्षा देते हुए पकड़े गए। प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती के बावजूद परीक्षा में नकल और फर्जी परीक्षार्थियों को भेजने का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार मोरेल सहित विभागीय अधिकारियों की जांच के दौरान विद्यालय में चार फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए, जो असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। विद्यालय केंद्र व्यवस्थापक राजीव कुमार की शिकायत पर इन चारों मुन्नाभाइयों—शिवम (पुत्र उदल सिंह, निवासी नगला पत्ती, नयागांव), अक्षत यादव (पुत्र ओंकार सिंह यादव, निवासी न्यौली, मेरापुर, फर्रुखाबाद), सूरज यादव (पुत्र भंवर पाल यादव, निवासी मेरापुर, फर्रुखाबाद) और अभिषेक यादव (पुत्र अशोक यादव, निवासी भदकी, नयागांव, एटा)—के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, एसजेएसडी पीजीआईसी एटा के प्रधानाचार्य और प्रबंधक सहित दलाल मुन्ना लाल पर भी फर्जी परीक्षार्थी भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
नयागांव थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर ने बताया कि हाई स्कूल की प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने कमरा संख्या 1 व, 11 और 13 में परीक्षार्थियों के दस्तावेज जांचे। इस दौरान अभिषेक यादव कक्ष संख्या 13 में किसी अन्य छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। जब सेक्टर मजिस्ट्रेट को इस बारे में सूचना दी गई, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़कर थाने भेज दिया।
घटना की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत दर्ज की गई है। नयागांव थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।