Etah News: रोडवेज और वॉल्वो बस की भीषण टक्कर, क्लीनर की मौत, आठ यात्री घायल

Etah News: टक्कर इतनी भीषण थी कि वॉल्वो बस के क्लीनर विनोद 40, वर्ष निवासी लहार, भिंड (मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।जिसमें आठ यात्री घायल हो गए;

Update:2025-03-11 11:03 IST

Etah News

Etah News: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें वॉल्वो व रोडवेज बस की भीषण भिड़त हो गयी जिसमें रोडवेज बस के क्लीनर की मौत हो गई और आठ यात्री घायल हो गए। हादसा एटा के महिंद्रा शोरूम के पास जीटीरोड पर उस समय हुआ जब फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना उस समय घटी जब रात्रि में यात्रा के दौरान सड़क किनारे वॉल्वो बस रुकी थी

घटना के सम्बन्ध में वॉल्वो बस के ड्राइवर हिरेदेश भदौरिया ने बताया कि वह बस को एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण सड़क किनारे रोक कर खड़े हुए थे इसी दौरान राठ से मेरठ होते हुए शामली जा रही रोडवेज बस तेज रफ्तार में आई और हमारी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वॉल्वो बस के क्लीनर विनोद 40, वर्ष निवासी लहार, भिंड (मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।जिसमें आठ यात्रियों घायल हो गए

घायलों में दो की हालत गंभीर

जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को वीरांगना अवंती बाई मैडिकल कालेज एटा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान भगवान दीन (65)अनोखेलाल (64)जय सुख (82)रामदास (67) किशोर (60)प्रीति (30) जनवेश (38) जयपाल (26)के रूप में हुई

मौके पर पहुंची पुलिस, राहत-बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये और घटना का जायजा लिया।

सूचना पर सीओ सिटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने मृतक विनोद के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। इस दर्दनाक हादसे से विरामपुर गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा रोडवेज बस की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य कारण से।

Tags:    

Similar News