बांदा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और मोदी दोनों ही हैं पहली पसंद
31-31 फीसद लोगो ने भाजपा और कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट दल बताया लेकिन प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी 51 फीसद लोगों की पहली पसंद बने। प्रस्तुत हैं सर्वे के मुख्य अंश-
बांदा संसदीय सीट पर अपना भारत/न्यूजट्रैक के ताजा सर्वे में भाजपा के पक्ष में 40 फीसदी लोगों का रुझान है जबकि कांग्रेस के पक्ष में 21 फीसद। सपा के पक्ष में 15 फीसद तो बसपा के पक्ष में 12 फीसद ही लोगों का रुझान मिला।
अन्य उम्मीद्वारों या अभी तय न कर पाने वाले लोगों में 13 फीसद लोग शामिल हैं। हालांकि वर्तमान सांसद से 73 फीसद लोग असंतुष्ट दिखे। जबकि संतुष्ट मात्र 16 फीसद थे। असंतोष का कारण 46 फीसद लोगों ने विकास कार्य का न होना बताया जबकि 30 फीसद ने निष्क्रियता को कारण बताया।
सांसद के रूप में कुंवर विवेक कुमार सिंह को 16 फीसद ने उपयुक्त नेता बताया बाकी क्षेत्रीय नेता भाजपा के आरके पटेल के मुकाबले दस फीसद के नीचे ही रहे। पटेल को 11 फीसद लोगों ने अपनी पसंद बताया।
31-31 फीसद लोगो ने भाजपा और कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट दल बताया लेकिन प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी 51 फीसद लोगों की पहली पसंद बने। प्रस्तुत हैं सर्वे के मुख्य अंश-
बांदा लोकसभा का अनुमानित जातिगत आंकड़ा
पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के आधार पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति
लोकसभा चुनाव में वर्तमान स्थिति
जातिगत आधार पर विभिन्न दलों का समर्थन
आगामी लोकसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान होने पर विभिन्न दलों को अनुमानित प्राप्त समर्थन
सांसद के कार्यकाल के प्रति लोंगों की राय
सांसद के कार्यकाल से असंतुष्टि का प्रमुख कारण व सांसद की क्षेत्र में सक्रियता पर लोगों की राय
सांसद की क्षेत्र में सक्रियता
मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
सबसे भ्रष्ट दल (प्रतिशत में)
लोकसभा चुनाव में मत देने का आधार
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए संसोधित एस.सी./एस.टी. एक्ट पर जनता की राय
प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता
बांदा लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्यायें व जिम्मेदार व्यक्ति
समस्याओं के लिए जिम्मेवार कारक
बबेरू विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
नरैनी विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
बांदा विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
चित्रकूट विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
मनिकपुर विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता