ब्राइटलैंड स्कूल कांड: आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा बाल सुधार गृह, कल होगी सुनवाई

राजधानी में बुधवार (17 जनवरी) को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में मासूम प्रदयुम्‍न की गला रेतकर हत्‍या जैसा मामला एक बार फिर सामने आया है। यह घटना अलीगंज के ब्राइटलैंड स्‍कूल की है। हां कक्षा एक के मासूम छात्र पर सीनियर स्टूडेंट ने चाकू से हमला कर दिया था।

Update:2018-01-18 19:57 IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार (17 जनवरी) को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में मासूम प्रदयुम्‍न की गला रेतकर हत्‍या जैसा मामला एक बार फिर सामने आया है। यह घटना अलीगंज के ब्राइटलैंड स्‍कूल की है। कक्षा एक के मासूम छात्र पर सीनियर स्टूडेंट ने चाकू से हमला कर दिया था।

वहीं, आरोपी छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, कि ‘मेरी बेटी को निर्वस्त्र किया गया था।’

ब्राइट लैंड स्कूल के छात्र रितिक पर चाकू मारने के मामला आरोपी छात्रा को सीजेएम प्रथम अचल प्रताप सिंह की जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 1 दिन के लिए आरोपी छात्रा को बाराबंकी बाल सुधार गृह भेजा। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड शुक्रवार (19) जनवरी) को बैठेगा, तब पूरे मामले की सुनवाई होगी। छात्रा के वकील शुक्रवार को जुविनाइल बोर्ड में एप्लिकेशन पेश करेंगे।

 

 

Similar News