होटल में व्यापारी ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में नोटबंदी जिक्र

आगरा थाना रकाबगंज के ईदगाह क्षेत्र में होटल पारिजात में आज एमपी के एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह सफाई के लिए गए स्वीपर ने दरवाजा न खोलने पर मैनेजर को जानकारी दी।जिसके बाद खिड़की से झांकने पर व्यापारी की लाश पंखे से लटकती दिखाई दी।सू

Update: 2018-01-08 15:50 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

आगरा:आगरा थाना रकाबगंज के ईदगाह क्षेत्र में होटल पारिजात में आज एमपी के एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह सफाई के लिए गए स्वीपर ने दरवाजा न खोलने पर मैनेजर को जानकारी दी।जिसके बाद खिड़की से झांकने पर व्यापारी की लाश पंखे से लटकती दिखाई दी।सूचना पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला।मृतक ने 14 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमे मौत का कारण नोटबंदी में एक भाजपा के कद्दावर नेता द्वारा 40 लाख पुराने नोट बदलने के लिए लेने और 36 लाख वापस न देने पर आत्महत्या का उल्लेख किया है।हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।बड़े भाजपा नेता का नाम होने के कारण पुलिस कुछ बोलने को राजी नही है।

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता 1 जनवरी को आगरा के ईदगाह में पारिजात होटल के कमरा न 202 में रुके थे।सन्तोष ने होटल में अपना नाम पता एड्रेस के साथ निजी कारणों से आना बताया था।सन्तोष रोजाना सुबह निकल जाते थे और रात वापस आते थे।होटल में खाना और पानी भी वो नही लेते थे।बीती रात संतोष गुप्ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।संतोष एमपी के डबरा ग्वालियर का निवासी था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट के अनुसार इसकी मुख्य वजह नोटबंदी बताई गई है।नोटबंदी के चलते संतोष कुमार गुप्ता ने अपने मित्र अमित के द्वारा बीजेपी के एक कद्दावर नेता से 40 लाख रुपए बदलने के लिए दिए जिसके चलते बीजेपी नेता मृतक को टहलाता रहा। और उसे 3600000 रुपए वापस नहीं किए जिससे वह बहुत परेशान था।

मृतक के ऊपर काफी कर्ज था और वो इस कारण ही आगरा आकर रुका हुआ था।उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अमित और कद्दावर बीजेपी नेता को बताते हुए अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया है।होटल कर्मचारियों को सुसाइड का पता उस समय चला जब होटल का स्टाफ स्वीपर रवि कमरे की साफ सफाई के लिए पहुंचा था तो उसने गेट खटखटा या लेकिन गेट न खुलने पर उसे शक हुआ और उसने रूम के बगल से बने जंगली से झांका तो दिखाई दिया कि संतोष कुमार गुप्ता ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना होटल स्टाफ द्वारा 100 नंबर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और मौके से मिले सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दी है हालांकि बीजेपी नेता का अभी नाम नहीं खोला गया है लेकिन अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं।

Tags:    

Similar News