Hathras Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को लगी गोली

Hathras Encounter: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से थाना सहपऊ के नगला तलफी के पास रोड पर से बाइक सवार बदमाश बाइक चोरी कर ले गए।;

By :  G Singh
Update:2025-04-08 17:36 IST

hathras news

Hathras Encounter: एसओजी टीम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड व थाना सहपऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की घटनाओं में फरार चल रहे दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरते देख बदमाशों ने पुलिस फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 25-25 हजार के इनामियां दो बदमाश राजा उर्फ शिवा व भावेश से गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व लूटी हुई एक बाइक बरामद की है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से थाना सहपऊ के नगला तलफी के पास रोड पर से बाइक सवार बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। 31 मार्च को खौंडा रोड पर खडी एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गयी है और दो अप्रैल को थाना सहपऊ के बुढाइच बम्बा के पुल के पास खडे एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन कर ले गये। वहीं दो अप्रैल को परसौरा बम्बा के पास खडी बाइक को बाइक सवार बदमाश चोरी कर ले गए। इन सभी घटनाओं में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।

एसपी ने तीन टीमों का किया था गठन

पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर लूट की घटनाओं का खुलासा करने को किया। एसओजी, एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम को भी इसमें लगाया गया। टीमों द्वारा घटनाओं के खुलासे के लिए काफी प्रयास किए जा रहे थे। इसी के तहत दो अप्रैल की रात को एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस ने घटनाओं का खुलासा करते हुए एक बदमाश सूरजपाल को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया था। अभियुक्त सूरजपाल से पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजा उर्फ शिवा पुत्र रोहन सिंह व भावेश पुत्र रोहित का नाम प्रकाश में आया। एसपी ने दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर किया फायर

पुलिस टीमों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सहपऊ क्षेत्र के मटपुरा गांव की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। सूचना पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस ने पिहुरा बम्बे के पास दोनों बदमाशों राजा उर्फ शिवा पुत्र रोहन सिंह राजपूत निवासी खेड़ा परसौली थाना चंदपा और भावेश पुत्र रोहित निवासी मांगरु थाना सादाबाद को रोकना चाहा, लेकिन बदमाश नहीं रुके। जिस पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दोंनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिनको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Tags:    

Similar News