Hathras News: शेयरों में निवेश करने के नाम पर दलिया व्यापारी से ठगे 2.41 करोड़ रुपए, मुकदमा दर्ज

Hathras News: ग्रुप में फाइनेन्शियल ट्रेडिंग के संबंध में मैसेज आदान-प्रदान किए गए और फिर शेयरों में निवेश कराने के नाम पर मोटा मोटा लोभ लालच दिया गया।;

By :  G Singh
Update:2025-04-04 17:34 IST

शेयरों में निवेश करने के नाम पर दलिया व्यापारी से ठगे 2.41 करोड़ रुपए (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के नवीपुर रोड निवासी दलिया व्यापारी साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में अच्छा मुनाफे होने के नाम पर उनसे 2.41 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो अब इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शेयरों में निवेश कराने के नाम पर हुई ठगी

कोतवाली सदर इलाके के आदर्श नगर स्कूल के सामने नवीपुर रोड निवासी अंकित वार्ष्णेय पुत्र विजय कुमार का दलिया का कारोबार है। उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कविता गनपति के नाम से लिंक आया। पीड़ित को शातिरों ने व्हाट्सएप ग्रुप एफओ 2 गनपति इंडिया फाइनेंस क्लब से गुमराह करते हुए जोड़ लिया। इस ग्रुप में करीब 61 लोगों को जोड़ा गया। ग्रुप में फाइनेन्शियल ट्रेडिंग के संबंध में मैसेज आदान-प्रदान किए गए और फिर शेयरों में निवेश कराने के नाम पर मोटा मोटा लोभ लालच दिया गया।

आरोप है कि ग्रुप संचालक द्वारा कॉल करके बताया गया कि हमारी कम्पनी द्वारा भारत सरकार द्वारा एवं अन्य संस्थाओं से हर प्रकार का लाइसेन्स प्राप्त कर रखा है और हमारी पूरी जिम्मेदारी है कि निवेशकों का रुपया मुनाफे के अनुसार नियमानुसार स्थानान्तरित किया जायेगा। जिसके झांसे में आकर पीड़ित ने अपनी फर्म के विभिन्न खातों के माध्यम से 24108290 रुपए डाल दिए।

मुकदमा दर्ज

मुनाफे की बात आई तो शातिर टालमटोल करने लगे। साइबर ठगों ने षडयन्त्र के साथ साइबर ठगी की है। आरोप है कि ठगी के शिकार व्यापारी अपनी समस्या लेकर थाने गए तो जांच करने की कह कर टालमलूट कर दी कर दिया गया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

इस मामले में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाने की टीम अब अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News