Hathras News: पैट्रोल पम्प पर बाइक में लगी भीषण आग, मची भगदड़
Hathras News: कस्बा सासनी के अलीगढ़ रोड स्थित गांव समामई के निकट ओमप्रकाश सीएनजी व पैट्रोल पंप है। बुधवार को अलीगढ़ की ओर से आया एक बाइक सवार अपनी बाइक की टंकी को पैट्रोल से फुल करा रहा था।;
Hathras News: हाथरस जनपद के कोतवाली सानी के अलीगढ़ रोड स्थित सीएनजी-पैट्रोल पंप पर बाइमें पैट्रोल डालते वक्त आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अचानक बाइक में लगी भीषण आग देख पैट्रोल पंप कर्मी और आस-पास के लोग दहशत में आ गए। बाइक सवार और पैट्रोल पंप कर्मी ने बाइक छोड़कर भाग कर जान बचाई। आग में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यहां पर मौजूद अन्य पैट्रोल पंप कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर पाया काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ओमप्रकाश सीएनजी व पैट्रोल पंप पर बाईक में लगी आग
कस्बा सासनी के अलीगढ़ रोड स्थित गांव समामई के निकट ओमप्रकाश सीएनजी व पैट्रोल पंप है। बुधवार को अलीगढ़ की ओर से आया एक बाइक सवार अपनी बाइक की टंकी को पैट्रोल से फुल करा रहा था। इसी बीच पैट्रोल बाइक के गरम साइलेंसर के ऊपर गिर गया, साइलेंसर गर्म होने के कारण धुआं उठा और देखते ही देखते बाइक ने आग पकड़ ली, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे पेट्रोल पंप पर मौजूद पैट्रोल एवं सीएनजी लेने आए लोगों के होश उड़ गए।
आग पर काबू पाने में दर्जन भर अग्निशमन के सिलेंडर खाली हो गए
आनन फानन में पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप पर लटके हुए आग बुझाने वाले सीओ-टू अग्निशमन से गैस सिलेंडरों को खोल दिया, उधर एक दो कर्मचारियों ने समरसेबल चलाकर पानी का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें करीब एक दर्जन भर अग्निशमन के सिलेंडर खाली हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यदि कर्मचारी एवं पम्प मैनेजर सूझबूझ का परिचय न देते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें सीएनजी एवं पेट्रोल दोनों ही टैंक में आग लग जाती तो आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान होता। कर्मचारी एवं मैनेजर की सूझबूझ ने बड़े हादसे को होने से बचा लिया।
इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना में बाइक जलकर खाक हो गई। आग बुझने के बाद बाइक चालक बाइक को छोड़ कर भाग गया।