कैबिनेट का फैसला अब UP सरकार देगी बच्चों को फीस, किताब और ड्रेस के पैसे

Update:2016-09-20 11:21 IST
cabinet meeting cm akhilesh yadav shivpal yadav lucknow uttar pradesh

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई गई कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें गरीब बच्चों की फीस, ड्रेस और किताब सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार फिर से लाना है। हम सब समाजवादी परिवार एक है, हममे कोई मतभेद नहीं है। इस बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, मंत्री आजम खां, महबूब अली, अरविंद सिंह गोप, और राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें इन अहम प्रस्तावों को कैबिनेट में मिली मंजूरी...

इन अहम प्रस्तावों पर लिए गए फैसले

-कैबिनेट बैठक में तिलहन अनुदान को मंजूरी मिली।

-तिलहन अनुदान को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 13,800 रुपए किया गया।

-होम्योपैथिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी मुहर।

-300 होम्योपैथिक शिक्षक मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे।

-गरीब बच्चों की फीस, किताब और ड्रेस सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे।

-आरटीई के तहत गरीब बच्चों को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।

-निजी स्कूलों में पढने वाले बच्चों की मदद करेगी सरकार

-सुपारी कत्था की एक लाख की खरीद पर वैट लगेगा।

-दाल का स्टॉक लिमिट 1 साल तक बढ़ाने को मिली मंजूरी।

-हस्तशिल्पियों के पेंशन बढ़ाने की प्रस्ताव पर लगी मुहर।

-हस्तशिल्पियों की पेंशन 1000 से 2000 रूपए बढ़ाए गए।

-विधानसभा और विधानपरिषद के सत्रावसान पर मुहर।

-मिर्जापुर के किसानों को उन्नतशील प्रजातियों पर अनुदान देने के प्रस्ताव को हरी झंडी।

-मुख्य स्थायी अधिवक्ता और अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ताओं की बढ़ेगी फीस

-सीएम ने कहा कि आने वाले समय में जिला स्तर के सरकारी अधिवक्ताओं के भी भत्ते बढ़ाए जाएंगे।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News