Azamgarh News: राज्य महिला आयोग की सदस्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में 13 स्टाफ मिले अनुपस्थित, लगाई जमकर फटकार

Azamgarh News: उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि कंचनलता स्टाप नर्स अपनी ड्यूटी पर तैनात नही रहती, जिसका हस्ताक्षर प्रतिदिन दूसरे कर्मचारी गोपनीय तरीके बनाते है।इस पर उन्होंने नराजगी जताई।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-14 21:40 IST

राज्य महिला आयोग की सदस्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में 13 स्टाफ मिले अनुपस्थित (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य डा प्रिंयका मौर्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड अजमतगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा साफ-सफाई करने के लिए निर्देश दिया गया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 31 कर्मचारियों में से 18 उपस्थित थे और 13 अनुपस्थित थे।

उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि कंचनलता स्टाप नर्स अपनी ड्यूटी पर तैनात नही रहती, जिसका हस्ताक्षर प्रतिदिन दूसरे कर्मचारी गोपनीय तरीके बनाते है।इस पर उन्होंने नराजगी जताई। इसके उपरान्त नवोदय विद्यालय, जीयनपुर में औचक निरीक्षण किया गया।


रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया

जिसमें सभी स्टॉफ उपस्थित मिले, वहाँ सारी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित मिली, उन्होंने प्रशंसा व्यक्त किया गया। इसके उपरान्त कस्तूरबा गाँधी अवासीय विद्यालय अजमतगढ़ का निरीक्षण किया गया। सभी स्टाफ उपस्थित मिले और रसोई घर का निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर का औचक निरीक्षण

मीनू के अनुसार खाना नही बना था। इस कारण डॉ प्रियंका मौर्या द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी। इसके उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर का औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ सभी स्टॉफ उपस्थित मिले, और साफ-सफाई पायी गई, व्यस्थाएं सराहनीय थी। भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, वन स्टॉप सेन्टर व चाइल्ड लाइन के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News