Azamgarh News: मायावती के निर्देश पर विश्वनाथ पाल पहुंचे तरवा, पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात
Azamgarh News: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा परिवार के लोगों को पुलिस प्रशासन पर भराेसा नहीं है। वह उक्त मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।;
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (photo: social media )
Azamgarh News: बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर आजमगढ़ बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल उमरी श्री गांव पहुंचकर मृतक सनी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवार को पुलिस कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। पुलिस हिरासत में मौत के मामले में जांच सीबीआई से कराई जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा परिवार के लोगों को पुलिस प्रशासन पर भराेसा नहीं है। वह उक्त मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ताकि इस मामले में सनी को न्याय मिल सके। सनी के मामा का कहना है कि सनी के ऊपर जो आरोप लगे हैं हम चाहते हैं कि उक्त मामले में उसे न्याय मिले।
मां की हालत खराब
सनी के घर में तीन दिन से चूल्हा नहीं जला है। सनी की मां की हालत खराब है, उसका घर पर इलाज चल रहा है। पिता मोबाइल पर सनी की तस्वीर को देखकर आंसू बहा रहते हैं। सबसे खराब हालत तो सनी के मामा चंदन कुमार की है। उन्होंने सनी की मौत के बाद से अन्न जल छोड़ रखा है। उनका कहना है कि सनी से उनका काफी लगाव था।
जब सनी के पास थाने से फोन आया तो उसने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया था। जब पुलिस ने उसे थाने में बिठा लिया तो वह थाने गए थे। उन्होंने पुलिस से बात की तो पुलिस ने उसके चालान की बात कही। इसके अगले ही दिन उसकी मौत हो जाती है और पुलिस बिना सूचना दिए ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है।
मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की
उन्होंने पुलिस की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि पायजामा का नाड़ा कितना मजबूत था कि वह 70 से 80 किग्रा वजन संभाल लिया। जो एक संदेह खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की पुलिस ने उसकी हत्या की है। विपक्षियों से पैसा लेकर उसने हत्या को आत्महत्या का रूप दिया।
परिजनों का आरोप है कि उसका चेहरा तक देखने नहीं दिया गया। अब तक बेटे को न्याय दिलाने की बात तो दूर कोई हमसे बात करने तक नहीं आया। हम चाहते हैं इस घटना की सीबीआई जांच हो ताकि हमें न्याय मिल सके। हमें थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चाहिए। ताकि पता लग सके कि घटना किस प्रकार हुई। सनी की मौत की खबर के बाद से उसकी मां कुसुम और दादी की तबियत खराब हो गई है। घर पर ही चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं गांव की महिलाएं उन्हें ढांढस देने पहुंच रही हैं। गांव के लोगों का भी उनके दरवाजे पर आना जाना लगा हुआ है।
प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना
विदित है कि उमरी श्री गांव में सनी की मौत के बाद हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। राजनीतिक दलों का भी उसके घर आना जाना लगा हुआ है। इसके लिए प्रशासन की ओर से सनी के घर के पास पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है।