Azamgarh: मुख्यमंत्री से किया शिकायत तो पुलिस ने बेटे का शांति भंग में किया चालान, पीड़ित माँ ने लगाई न्याय की गुहार
Azamgarh: मेहनगर तहसील के टंडवा गांव निवासी श्याम प्यारी देवी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी भूमि पर अवैध कब्जा होने के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया था।;
azamgarh news
Azamgarh News: जनपद के तरवा थाने में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है, कि पुलिस ने दूसरा कारनामा कर दिया है। पीड़िता मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया तो पुलिस ने उसके बेटे को ही हवालात में बंद करके शांति भंग में चालान कर दिया। मेहनगर तहसील के टंडवा गांव निवासी श्याम प्यारी देवी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी भूमि पर अवैध कब्जा होने के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया था।
आरोप लगाया था कि विपक्षी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। जो हमारी भूमि पर अवैध कब्जा करके आए दिन हमेशा धमकी देता है। हल्का सिपाही ने पीड़ित के बेटे को मोबाइल पर फोन करके बुलाया, और कहा की तुम थाने आ जाओ, विपक्षी को भी बुला ले रहे हैं। पुलिस ने विपक्षी के प्रभाव में आकर पीड़िता श्याम प्यारी के बेटे को शांति भंग में चालान कर दिया। तरवा पुलिस के कारनामे दिन पर दिन उजागर होते जा रहे हैं।
पीड़िता माँ ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि तरवा थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव निवासी शनि की पुलिस हिरासत में मौत होने पर उग्र भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। मामले को तूल पकड़ता देख सभी बड़े राजनीतिक दल सपा व बसपा ने सरकार को निशाने के घेरे में ले लिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।