Azamgarh News: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत के मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीएम-एसपी से मुलाकात
Azamgarh News: सपा नेताओं ने योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस कस्टडी में होने वाली मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है।;
azamgarh news
Azamgarh News: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुरस्कार अधीक्षक मुलाकात किया। जिले के थाना तरवां क्षेत्र के ग्राम उमरी पट्टी में 22 वर्षीय दलित युवक सनी कुमार पुत्र हरिकांत की पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घटना ने देश में हलचल पैदा कर दी। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्ट सपा ने इस घटना की सीआईडी जांच कराने, मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने और हत्या के आरोप में दर्ज मुकदमे के तहत जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
सपा नेताओं ने योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस कस्टडी में होने वाली मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है। उनका कहना है कि पुलिस बेलगाम हो चुकी है। निर्दोष लोग इसकी शिकार बन रहे हैं। सपा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, और कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता तब तक हम लोग पीड़ित परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, श्याम देव चौहान, संतोष कुमार गौतम, दीपचंद विशारद, अनुवाद यादव, हरिश्चंद्र यादव सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
इधर बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर आजमगढ़ बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल उमरी श्री गांव पहुंच कर मृतक शनि के परिवार को मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार को पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। पुलिस हिरासत में मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी दी जाय।