कैमरे में कैद हुई पोल पट्टी तो CDO ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

सूबे की सत्ता का योगी सरकार के काबिज होते ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों के लिए कड़ा फरमान लागू किया था कि सभी अधिकारी वक्त पर दफ्तर पहुंचेंग।

Update:2017-03-23 14:13 IST

फतेहपुर : सूबे की सत्ता का योगी सरकार के काबिज होते ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों के लिए कड़ा फरमान लागू किया था कि सभी अधिकारी वक्त पर दफ्तर पहुंचेंग। सीएम के आदेश के बाद जो सच निकलकर सामने आया वह बिल्कुल हैरान करने वाला है।

क्या है पूरा मामला ?

-फतेहपुर के विकास भवन में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार जिले की मुख्य विकास अधिकारी सी इंदुमती के दफ्तर पर पहुँचे तो वो मौके से नदारत थी।

-सारी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।

-उसके बाद विकास भवन में हड़कंप मच गया।

-सीडीओ को इस बात की खबर मिलते ही वो अपने आफिस पहुंच गई और रिपोर्टर से अभद्रता करने लगी।

-उन्होने तो मीडिया पर हरासमेंट करने तक का गंभीर आरोप भी लगा डाला।

अपने अधिकारी का मीडिया के ख़िलाफ़ मिज़ाज देखकर विकास भवन के सारे कर्मचारी भी एक सुर में मीडिया को ही गलत बताने में जुट गए। जबकि विकास भवन मे जगह-जगह मसाले की पीक से दीवारे पूरी तरह से रंगी हुई हैं। लेकिन इतना सब होने के बावजूद सीडीओ इंदुमती ने अपनी गलतियों को मानने के बजाए खुद मीडिया को उनका काम याद दिलाने लगी।

Similar News