Chaitra Navratri Mela 2022: नवरात्र मेले की तैयारी पूरी, माता विंध्यवासिनी धाम में पहली बार नही जला सकेंगे 'धूप बत्ती व दीपक'

Chaitra Navratri Mela 2022: आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी के धाम में प्रतिदिन लाखों की तादात में भक्त आते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है ।

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-01 19:07 IST

Mirzapur News: वासंतिक नवरात्र (Vasantik Navratri) में विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) में आने वाले भक्तों के लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं । मेले में आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी (Adishakti Mata Vindhyavasini) के धाम में प्रतिदिन लाखों की तादात में भक्त आते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है । माता के धाम में पहली बार भक्त धूप बत्ती व दीपक नही जला सकेंगे ।

मंदिर को जाने वाले रास्तों पर मैट व छावनी लगवाने के साथ मन्दिर की रंगाई पुताई भी कराई गयी है । मेला क्षेत्र को आठ जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है। सैकड़ों सफाई और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है । मंदिरों तथा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी ।


वासंतिक नवरात्र मेले पर एक रिपोर्ट....

वासंतिक नवरात्र मेले की सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है । व्यवस्था की दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र को 8 जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है, प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट अपने कर्मियों के साथ व्यवस्था की कमान सम्हालेंगे । मेले में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है । विंध्य कारीडोर (Vindhya Corridor) के निर्माण कार्य के प्रगति पर होने के कारण कंकरीली सड़क को मैट से ढंक दिया गया है, तेज धूप व गर्मी से बचाने के लिए छावनी भी लगाई गई है । पहली बार मां के धाम में धूप बत्ती और दीपक जलाने पर रोक लगा दिया गया है । निकास द्वार से प्रवेश करने पर पूर्णतः रोक लगाया गया है -



भक्तों की सुविधा के लिए पण्डा समाज के सदस्यों की तैनाती- प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी, मीरजापुर

मीरजापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि विन्ध्याचल मेले में आने वाले भक्तों के लिए श्रीविंध्य पण्डा समाज ने दर्शन के लिए लाइन में लगे भक्तों की सुविधा के लिए पण्डा समाज के सदस्यों की तैनाती किए है । इसके साथ ही लाइन में ही पीने का पानी भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा ।स्थानीय दुकानदारों भी दूरदराज से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए दुकानों को सजाया है । भक्तों को भटकना ना पड़े इसलिए दुकान पर नम्बर भी लिखा गया है । माता के धाम में पहुंचे भक्त मंदिर का बदला हुआ नजारा देख कर प्रसन्न रहें । धाम को भगवा रंग से सराबोर कर दिया गया है ।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News