Firozabad News: खतौनी में नाम न चढ़ने से परेशान किसान चढ़ा बिजली के खंभे पर, प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
Firozabad News: फिरोजाबाद में सरकारी मशीनरी की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही से तंग आकर एक किसान मंगलवार को बिजली के खंभे पर चढ़ गया और प्रदर्शन किया।;
farmer protested by climbing electric pole Tired of government machinery and administrative negligence (Photo: Social Media)
Firozabad News: फिरोजाबाद में सरकारी मशीनरी की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही से तंग आकर एक किसान मंगलवार को बिजली के खंभे पर चढ़ गया और प्रदर्शन किया। मामला शिकोहाबाद तहसील का है, जहां एक किसान खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा था, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
'आश्वासन देकर भगा दिया जाता था'
पीड़ित किसान का कहना है कि वह पिछले काफी समय से लगातार तहसील और राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर जा रहा था, लेकिन हर बार उसे आश्वासन देकर भगा दिया जाता था। बार-बार की अनदेखी से तंग आकर आखिरकार वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया और प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने किसान को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद किसान को नीचे उतारा गया और उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
जो लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
इस पूरे मामले को लेकर एडीएम विशु राजा का कहना है कि खतौनी में तीन भाइयों के नाम दर्ज थे, लेकिन इस किसान का नाम गलत दर्ज हो गया। इस संबंध में जांच कराई जा रही है और जो भी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम फिरोजाबाद विशु राजा ने बताया है कि प्रमोद नाम का एक व्यक्ति है, उसके पिता की आठ साल पहले मौत हो गई थी, उसका नाम प्रमोद से बदलकर शिव सिंह कर दिया गया है, एसडीएम शिकोहाबाद से बात हो गई है, जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।