Chandauli News: बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष के नव निर्मित मकान पर चला बुलडोजर,कार्यवाही से मचा हड़कंप
Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत की भाजपा अध्यक्ष स्वर्गीय रीता मद्धेशिया के पति टुन्नू मद्धेशिया द्वारा पीडब्ल्यूडी के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके सत्ता की हनक के बल पर सरकारी जमीन को हड़पने का कार्य किया जा रहा था।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा के भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के मकान पर पीडब्ल्यूडी विभाग व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह द्वारा बुलडोजर चलवाया गया जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया । आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा की नगर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय रीता मद्धेशिया के नव निर्मित मकान पर सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया, इस कार्यवाही के बाद अवैध अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सैयदराजा नगर पंचायत की भाजपा अध्यक्ष स्वर्गीय रीता मद्धेशिया के पति टुन्नू मद्धेशिया द्वारा पीडब्ल्यूडी के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके सत्ता की हनक के बल पर सरकारी जमीन को हड़पने का कार्य किया जा रहा था और उस पर नवनिर्मित मकान का निर्माण कराया जा रहा था। नगर पंचायत की अध्यक्ष के मकान बनने के कारण आसपास के लोग भी उस पी डब्लू डी के जमीन पर अवैध कब्जा करने लगे।अवैध निर्माण के मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन में सोमवार को अवैध निर्माण के अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
भाजपा की सैयदराजा की अध्यक्ष रीता मद्धेशिया का विगत दो तीन माह पूर्व बीमारी के बाद मौत हो गई थी।जिसके बाद अभी तक अध्यक्ष का पद भी खाली चल रहा है और उनके मौत के बाद ही जिला प्रशासन ने उनके नवनिर्मित मकान पर बुलडोजर चलवा दिया।
भाजपा के नगर पंचायत के अध्यक्ष के मकान पर बुलडोजर चलने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था,अतिक्रमण की कार्यवाही को हटाने के लिए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।