Chandauli News: जंगल की जमीन हथियाने में चटकी लाठियां,आधा दर्जन से अधिक घायल,दो ट्रामा सेंटर रेफ
Chandauli News: रविवार को जंगल की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए।
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में रविवार को जंगल की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के भरदुआ गांव की बिरंजी, अमरावती, हीरावती, रमाशंकर, रामविलास और अजय खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान लाठी डंडों के साथ अपने पुत्र लवकुश और नाती प्रांजल को लेकर खेत पर पहुंची पुष्पा गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर बाद मोबाइल पर कॉल करके 20-25 लोगों को बुला लिया गया। लाठियां चली तो छह लोग घायल हो गए, इसमें दूसरी तरफ के पुष्पा और लवकुश भी चोटिल हुए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया।
डॉक्टर एस.एस. एजाजुद्दीन ने बताया कि अजय का सिर बुरी तरह फट गया था, जबकि पुष्पा के पैर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। अस्पताल में रोती, कांपती बिलखती अमरावती ने बताया कि विपक्षी जंगल की जमीन खाली कराने के लिए लाठी-डंडों से हमला करने आया था। “हम लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए। अगर ग्रामीण समय पर नहीं आते, तो वे हमें जान से मार देते।
क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण जंगल की जमीन पर कब्जा बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद पहले से चल रहा था, लेकिन रविवार को इसने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।