Chandauli News: पूर्व ब्लाक प्रमुख पति पर हुई जिला बदर की कार्यवाही, इतने संगीन हैं आरोप
Chandauli News : चहनिया विकास खंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू के खिलाफ अपर जिला अधिकारी कार्यालय ने जिले से निष्कासन की कार्रवाई की है>;
Chandauli News: चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू के खिलाफ अपर जिला अधिकारी कार्यालय ने जिले से निष्कासन की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई पर प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू ने आरोप लगाया है कि सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें झूठा फंसाया गया है। आपको बता दें कि चंदौली जिले के भाजपा के चहनिया ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल को पद से हटाने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हो गए थे।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए परेड कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी द्वारा उनके अनुरूप कार्रवाई न किए जाने पर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी का मामला हाईकोर्ट में बहस हो चुका है। फैसला आने वाला है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू उन्हें जिले से निष्कासित कर कुर्सी बचाने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में जहां उपेंद्र सिंह गुड्डू के गनर को हटा दिया गया, वहीं उनके खिलाफ बलुआ थाने में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत उनके खिलाफ तीन मुकदमे दिखाकर उन्हें जिले से निष्कासित करने की कार्रवाई की गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस संबंध में पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि सत्ता के बल पर बदला लेकर चहनिया ब्लाक प्रमुख की कुर्सी बचाने के लिए यह साजिश रची जा रही है। पार्टी के विधायक के इशारे पर प्रशासन भी मनमानी कर रहा है, जहां मेरे खिलाफ तीन मुकदमे दिखाकर कार्रवाई की गई है, उनमें से दो में कोर्ट ने मुझे बरी कर दिया है। मुझे अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया। गुड्डू ने कहा कि 18 नवंबर को मुझे इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया था, लेकिन जब मैं वहां पहुंचा, उससे पहले ही मुझे जिले से निष्कासित करने की कार्रवाई की जा चुकी थी। चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कार्यशैली से खफा क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हैं और इस कार्रवाई के बाद सभी लोग और अधिक जोर-शोर से इस मुहिम में जुटेंगे।