Chandauli News: एसडीएम ने उठाया ऐसा कदम, बकायेदारों में मच गया हड़कंप
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र लगातार वसूली को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं, जिसका परिणाम है बकायेदारों में हड़कम्प है।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी बकायेदारों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं,जिससे सरकार के बकाया पैसे को भुगतान करने में आना कानी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र लगातार वसूली को लेकर सख्त है, जिसका परिणाम है कि बलुआ क्षेत्र के सराय गांव स्थित राधे कृष्णा राइस मिल पर बकाया लगभग 41 लख रुपए जमा नहीं करने के कारण मिल मालिक कृपा शंकर सिंह की कुल छः गाटे की जमीन के वैधानिक अंश को कुर्क कर दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र लगातार वसूली को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि सकलडीहा तहसील के बलुआ क्षेत्र के सराय गांव स्थित राधे कृष्णा राइस मिल पर लगभग 41 लख रुपए का बकाया जमा नहीं करने के कारण मील के प्रोपराइटर कृपा शंकर सिंह के नाम से कुल 6 गाटे की जमीन के वैधानिक अंश को कुर्क कर दिया है। एसडीएम की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पहले भी कई बड़े बकायेदारो के खिलाफ कुर्की तथा नीलामी तक की कार्यवाही उप जिला अधिकारी द्वारा किया गया है, नीलामी की कार्यवाही से बचने के लिए कई बड़े बकायदारों ने बकाया की रकम को जमा कर दिया है। यह कार्यवाही क्षेत्रीय अमीन राम प्रसाद सिंह की रिपोर्ट पर की गई है।
सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा जब से कार्यभार संभाले हैं तब से कई सालों से बड़े बकायों द्वारा बकाए सरकारी पैसे को जमा करने में टाल मटोल कर मामला ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की थी,लेकिन वर्तमान उप जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बड़े बजायेदारों पर कठोर कार्रवाई करते हुए कुर्की एवं नीलामी की प्रक्रिया अपनाने के बाद बजाएदार नीलामी से बचने के लिए पैसे को जमा कर रहे हैं।