Chandauli News: मुगलसराय में बन रही सड़क का मुद्दा बजट सत्र में भी छाया

Chandauli News: विधायक रमेश जायसवाल ने आरोप लगाया कि मुगलसराय चहानिया मार्ग उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है...;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-21 19:49 IST

Chandauli News Today The Issue of Road Being Built in Mughalsarai also Looms Large in UP Budget Session 2025

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय में बन रही सड़क का मुद्दा बजट सत्र में भी छाया रहा। स्थानीय लोगो द्वारा बाजार में सिक्स लेन को लेकर आंदोलन किया जा रहा है वहीं भाजपा विधायक द्वारा फोरलेन बनाए जाने की वकालत की जा रही है। इस मामले को समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने उठाया जिस पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की गगनचुंबी ऊंचाइयों को छू रहा है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ 6 लेन 4 लेन सड़कों का निर्माण जारी है, जिसमे एक सड़क पड़ाव से सुबास पार्क तक 6 लेन और सुबास पार्क से गोघना मोड़ तक 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिस पर एक स्थानिय संस्था द्वारा 4 लेन की जगह 6 लेन की मांग की जा रही है।

जबकि डीपीआर फोर लेन की बनी है सही जानकारी होने के बावजूद सपा विधायक ने सदन में विधायक रमेश जायसवाल पर आरोप लगाया। जिस पर सदन में विधायक रमेश जायसवाल ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया और कहां की चार बार विधायक होने के बावजूद भी निर्माण संबंधी नियमावली जानकारी न होने के कारण सपा विधायक प्रभुनारायण यादव जी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सपा विधायक अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से दूर भागते हुए अपने विधानसभा को छोड़कर मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं साथ ही विधायक रमेश जायसवाल ने आरोप लगाया कि मुगलसराय चहानिया मार्ग उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है।

जिसे वह चार बार विधायक रहते हुए भी नहीं बनवा पाए उक्त सड़क को हमारी पार्टी और हमारी सरकार के प्रयास से बन रहा है उन्होंने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में देखना चाहिए साथ ही विधायक रमेश जायसवाल अपने क्षेत्र के विकास हेतु विगत 27 वर्षों से जो न्यायालय नहीं बन पाया सदन में पुरजोर तरीके से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की चंदौली मुख्यालय पर न्यायालय का जल्द से जल्द शिलान्यास करने की मांग रखी,साथ ही बस डिपो बनवाकर बसों का संचालन जल्दी हो व चंदौली नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की भी वकालत किया नगर पालिका परिषद मुगलसराय के विकास हेतु अतिरिक्त धन राशि मुहैया कराने की मांग रखी।।

Tags:    

Similar News