Chandauli News: यमराज लेकर जाने वाले थे प्राण, आरपीएफ के नये अवतार ने महिला की बचा ली जान

Chandauli News: प्लेटफार्म पर हार्ट अटैक का दौरा पड़ने पर RPF की टीम ने सीपीआर देकर सोनी कुमारी को मौत के मुंह से बाहर निकला, सही समय पर सीपीआर दी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-23 19:15 IST

Chandauli News (Image From Social Media))

Chandauli News: चंदौली जनपद के दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन की आरपीएफ टीम सोनी कुमारी की जान बचाकर परिवार के लिए भगवान के रूप दिखाई दे रहे है। प्लेटफार्म पर हार्ट अटैक का दौरा पड़ने पर RPF की टीम ने सीपीआर देकर सोनी कुमारी को मौत के मुंह से बाहर निकला, सही समय पर सीपीआर देकर आरपीएफ ने महिला को यमराज के चंगुल से बचा लिया,जिसकी चर्चा स्टेशन पर यात्री करते रहे।

आपको बता दे की चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन की आरपीएफ टीम ने एक महिला को यमराज के चंगुल से निकर कर मौत के मुंह से छीन लिया। जैस प्रहलाद को भगवान विष्णु ने होलिका के गोद में बचा लिया था वैसे ही भगवान के रूप में आरपीएफ की टीम ने कार्य किया और सोनी कुमारी को मौत के मुंह से छीन कर जीवन दान दे दिया ।

डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 के पास वेटिंग हॉल के सामने एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई सूचना के बाद त्वरित गति से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ स्टाफ के साथ अटेंड किया गया, जिस पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि इसकी सांस नहीं चल रही है इसे अटैक आया है।

गंभीर स्थिति को भांपते हुए आरपीएफ निरीक्षक व स्टॉप ने पचेक किया तो महिला के धड़कन का पता नहीं चल रहा था।अतः उसे तुरंत CPR दिया गया,आरपीएफ की मेहनत रंग लाई और बीमार महिला होश में आ गई। मेडिकल टीम के आने बाद उक्त महिला यात्री सोनी कुमारी पुत्री किशोरी सिंह निवासी टांकुप्पा थाना गया, जिला गया बिहार को उनकी सलाह पर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

आरपीएफ के द्वारा यह पहला मौका नहीं है कि सीपीआर के द्वारा एक महिला की जान बचाई गई है। कुंभ यात्रा के दौरान कई महिलाओं एवं पुरुषों के साथ ऐसी घटना घट चुकी है जिनके लिए आरपीएफ वरदान साबित हुई है और त्वरित उपचार से कई लोगों की जान बच गई है। आरपीएफ के इस कार्य की सराहना करते हुए लोग यही कह रहे हैं कि यमराज के चंगुल से महिला को बचा लिया।

Tags:    

Similar News