Chandauli News: उप चुनाव में बहु को मिली धमाकेदार जीत, सास के बाद बहु गांव का करेगी विकास

Chandauli News Today: आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र के विशेसरपुर ग्राम प्रधान चंपा देवी के निधन के कारण यह पद खाली हुआ था, जिस पर उनकी पुत्रवधू रोमा पटेल, किरण सिंह और कमलावती ने अपनी दावेदारी पेश की थी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-21 19:32 IST

Chandauli News Today Roma Patel Victory in Gram Panchayat

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ के विशेषरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उपचुनाव में शुक्रवार को नेक टू नेक मुकाबले के बाद रोमा पटेल ने 66 मतों से जीत दर्ज की। सास चंपा देवी के मौत के बाद ग्रामणों ने बहु रीमा पटेल के सर पर जीत का तक पहनाया है।उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई, जिसमें रोमा पटेल ने 536 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी किरण सिंह को 66 मतों से परस्त किया।किरण सिंह को 470 मत मिले थे।

आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र के विशेसरपुर ग्राम प्रधान चंपा देवी के निधन के कारण यह पद खाली हुआ था, जिस पर उनकी पुत्रवधू रोमा पटेल, किरण सिंह और कमलावती ने अपनी दावेदारी पेश की थी। 19 फरवरी को हुए मतदान में कुल 1934 मतदाताओं में से 1220 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 63% मतदान दर्ज हुआ।

शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई, जिसमें रोमा पटेल ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। मतगणना के दौरान 60 मत निरस्त किए गए और 7 मत अवैध पाए गए।

इस प्रकार रोमा पटेल – 536 मत पाकर विजयी विजय हुई।

दूसरे नंबर पर किरण सिंह को 470 मत मिले,जबकि तीसरे नंबर पर रही कमलावती को 154 मत मिला।

7 अवैध मत रहे,और 60 मतों को निरस्त किया गया।

रोमा पटेल की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। चारों ओर "रोमा पटेल जिंदाबाद" के नारे गूंज उठे। भारी भीड़ ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य विजय जुलूस निकाला। गांव की महिलाओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। माना जा रहा है कि सास के मौत के बाद बहु को लोगों ने अपनी सिंपैथी देकर विजय दिलाया है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर मनीष सिंह और अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा प्रखंड ने रोमा पटेल को प्रमाण पत्र सौंपा।

इस दौरान एआरओ सिद्धार्थ सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News