Chandauli News: पेड़ से टकराई स्कूल बस, छात्र-छात्राओं में मची चीख-पुकार

Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र रइयां गांव के नजदीक फूलपुर में नशे में धुत बस चालक की बस तेज रफ्तार में मोटर साइकिल सवार को धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-18 20:57 IST

Chandauli News ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र रइयां गांव के नजदीक फूलपुर में नशे में धुत बस चालक तेज रफ्तार में मोटर साइकिल सवार को धक्का मारते हुए बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई।संयोग रहा कि सभी बच्चे बाल बाल बच गए।

स्कूल बस छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। तभी अचानक यह हादसा हुआ। हादसे में बस के आगे का शीशा टूट गया। बच्चों में चीख पुकार मच गई। कई बच्चे सीटों से नीचे जा गिरे। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना के बाद पुलिस और बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे। कुछ देर हंगामा भी हुआ। बाद में बच्चों को दूसरी बस से घर भेजा गया।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने गई थी बस

जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल चिल्ड्रेन हैप्पी होम की बस मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए गई थी। सभी बच्चों को छोड़कर जब चहनियां के तरफ जा रही थी उसी समय हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब आठ दस बच्चे ही सवार थे। बस रइयां गांव से थोड़ा आगे फूलपुर पाली ग्रीन हाउस के ठीक सामने पहुंची थी कि एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस काे टर्न किया तो बस रोड किनारे पेड़ से जा टकराई।

पेड़ से टकराने के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। कई बच्चे इससे बेकाबू होकर सीटों से नीचे गिर गये या फिर सामने की सीटों से टकरा गए। गनीमत रही कि इससे किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। बस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने बच्चों को बस से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलने के बाद बलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस चालक को थाने लेजाकर पूछताछ की।

Tags:    

Similar News