Chandauli Railway Alert: नई दिल्ली रेलेवे स्टेशन हादसे के बाद चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल, प्रशासन अर्लट

Chandauli Railway Alert: बताया जा रहा है कि स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। प्रयागराज जाने के साथ साथ लौटने वाले श्रद्धालु भी स्टेशन पहुंच रहे हैं।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-02-16 13:03 IST

Delhi Stampede Update Police Releases Names of 18 People Dead (Photo: Social Media)

Chandauli Railway Alert: नई दिल्ली रेलेवे स्टेशन हादसे के बाद चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) स्टेशन पर भारी भीड़ है। स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल है। कोई अप्रिय घटना घटे इसके पहले स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गई है। पूर्वमध्य रेलवे के कमांडेंट और एसपी चंदौली ने रविवार को डीडीयू स्टेशन का जायजा लिया। क्राउड मैनेजमेंट में अधिकारी लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। प्रयागराज जाने के साथ साथ लौटने वाले श्रद्धालु भी स्टेशन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का यहां जमावड़ा बिहार, बंगाल ,उड़ीसा झारखंड और नॉर्थ ईस्ट के हैं।

देखें वीडियो...

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन को पूर्वोत्तर का मुहाना माना जाता है जिसके कारण यहां तीर्थ यात्रियों की आने जाने की भारी भीड़ का आवागमन होता है। प्रयागराज महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद यहां भी प्रशासन जागरूक हो गया और पूर्व मध्य रेल मंडल के कमांडेंट सहित चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आरपीएफ जीआरपी तथा लोकल पुलिस प्रशासन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की गई है।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों के मुहाना के रूप में डीडीयू जंक्शन जाना जाता है। यह से बिहार, बंगाल, उड़ीसा, नॉर्थ ईस्ट के प्रदेशों में आने जाने वाले महाकुंभ के तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के कमांडेंट व चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक पूरे दलबल के साथ तीर्थ यात्रियों को सकुशल आने जाने के लिए प्रशासन के साथ मुस्तैद है।
महाकुंभ में आने और जाने वाले दोनों तरफ के तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ रविवार को देखने को मिल रही है रविवार की छुट्टी के कारण तीर्थ यात्रियों का जनसंख्या प्रयागराज के लिए बढ़ गया है,इसको देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी तथा पीएसी ,लोकल पुलिस प्रशासन लगातार तीर्थ यात्रियों को सकुशल यात्रा संपन्न करने के लिए जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं की जहां रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है वहीं स्टेशन के बाहर भी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तादी दिखाते हुए लोगों का मार्गदर्शन कर सकुशल यात्रा संपन्न करने के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है।

इस संबंध में चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों की भारी भी बढ़ी है इसको देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी के साथ पीएससी एवं लोकल पुलिस को लगाया गया है और निर्देश दिया गया है कि केवल एक जगह इकट्ठा ना हो पॉइंट टू पॉइंट रहते हुए चारों तरफ प्लेटफार्म के इस पार तथा उस पार भी विशेष निगरानी करते रहें और सभी श्रद्धालुओं की मदद करते हुए सकुशल उनकी यात्रा को संपन्न कराए।

Tags:    

Similar News