Chandauli News: सीएमओ के चेंबर में विस्फोट के साथ लगी आग, मची अफरा तफरी
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चेंबर में तेज विस्फोट के साथ आग लग गई, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया आग की सूचना के बाद लोग जान बचाने के लिए तीन मंजिला कार्यालय से नीचे भागने लगे।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चेंबर में तेज आवाज के साथ विस्फोट होने के बाद आग लगने की सूचना पर पूरे कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। तीन मंजिला कार्यालय में आग लगने की सूचना होने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जान बचाने के लिए नीचे भागने लगे, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में लगी हुई है। संजोग अच्छा रहा कि विस्फोट के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
चेंबर में तेज विस्फोट के साथ लगी आग
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चेंबर में तेज विस्फोट के साथ आग लग गई, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया आग की सूचना के बाद लोग जान बचाने के लिए तीन मंजिला कार्यालय से नीचे भागने लगे, जिससे कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चैंबर से जब तेज आवाज के साथ धुएं गुब्बार निकलने लगा तो बड़ी अनहोनी की आशंका से लोग अपनी जान बचाने में इधर उधर भागने लगे।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मीटिंग में के लिए निकले थे मुख्य चिकित्सा अधिकारी वह भी मौके पर पहुंच गए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि चेंबर में लगाए गए एसी या फ्रिज ब्लास्ट करने के कारण विस्फोट के साथ आग लगी है।
महत्वपूर्ण कागजात भी जलने की आशंका
आग सीएमओ के चेंबर से कई कार्यालय में फैल चुकी है और कई महत्वपूर्ण कागजात भी जलने की आशंका जताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का चैंबर दूसरे मंजिल पर सीढ़ी के सामने ही है, जिससे दोनों तरफ के लोगों को सीढ़ी से नीचे उतरकर भागने में भी बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अभी मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, संजोग अच्छा रहा की विस्फोट के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।