Chandauli News: नहर में शव मिलने से मची सनसनी, दो दिन से लापता व्यक्ति की हुई शिनाख्त

Chandauli News: पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो आसपास के लोगों ने उसकी शिनाख्त मोहन बिंद पुत्र जीउत बिंद ग्राम जमुआ के रूप में की गई।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-06 10:04 IST

Chandauli News (Pic: Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र की गौड़ीहार गांव की नहर में बुधवार को सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल बबुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराया जिसकी पहचान मोहन बिना ग्राम जमुआ के रूप में हुई। यह व्यक्ति घर से दो दिन पहले से ही लापता था जिसकी खोज परिजन कर रहे थे।

बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार गांव के नहर की पुलिया के नीचे बुधवार को एक व्यक्ति का शव पानी में ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बबुरी पुलिस को दी गई।

शव की हुई शिनाख्त

तत्काल सूचना के बाद बबुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त में जुट गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो आसपास के लोगों ने उसकी शिनाख्त मोहन बिंद पुत्र जीउत बिंद ग्राम जमुआ के रूप में की गई। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दिया गया। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मोहन नशेड़ी की किस्म का आदमी था और वह अक्सर नशे के चक्कर में इधर-उधर घूमता रहता था। बीते दो दिनों से वह घर पर नहीं पहुंचे थे जिनकी इधर-उधर खोज की जा रही थी। आज उनका नहर में शव मिला है।

मामले की कार्रवाई जारी

नशे की हालत में नहर में गिरने से प्रथम दृष्टिया मौत माना जा रहा है। इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक मोहन बिंद का शव गौड़ीहार गांव के नहर में मिला है। शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे की हालत में पुलिया से नहर में गिरने के कारण मौत हुई है। नहर में पानी भी था परिजन किसी पर आरोप नहीं लग रहे हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही है।  

Tags:    

Similar News