CM ने दिया तोहफाः मेट्रो से लैस यूपी का चौथा शहर बनेगा इलाहाबाद

Update:2016-08-17 09:38 IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने बुधवार को इलाहाबाद में मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी। सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इलाहाबाद यूपी का चौथा शहर होगा जहां मेट्रो चलेगी। अभी राजधानी में इसका काम प्रगति पर है जबकि कानपुर और वाराणसी में इसे चालू करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है।

सीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा मेट्रो हम बना रहे हैं। अन्य किसी राज्य के चार शहरों में मेट्रो को मंजूरी नहीं मिली है। गाजियाबाद और नोएडा पहले ही दिल्ली मेट्रो के साथ जुड़े हुए हैं।

8वीं तक के बच्‍चों को स्‍कूल बैग

-कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने इसकी जानकारी संवाददाताओं को दी।

-अखिलेश यादव ने कहा क्लास एक से 8 तक के स्कूली बच्चों को किताबें और स्कूल बैग जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

-उन्होंनें एक सवाल के जवाब में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सपा सरकार बनाने जा रही है।

-सपा अपने किए काम के साथ जनता के बीच जाएगी। सरकार तो समाजवादी ही बनाएंगे।

बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल

-सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को सुबह एनेक्‍सी में कैबिनेट बैठक बुलाई थी।

-इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

-इस बैठक में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं।

बैठक में हुआ फैसला

बैठक में एक से 8 तक की क्लास के बच्चों को नि:शुल्क बैग देने पर भी फैसला लिया गया है।

इलाहाबाद को मेट्रो से लैस करने का फैसला लिया गया है

Tags:    

Similar News