बैंक की मनमानी ने ली मासूम की जान, समय पर इलाज ना होने से मौत

अबतक डॉक्टरों की लापरवाही से मासूमों की मौत के कई हादसे आपने सुने और देखे होंगे। मगर क्या आपने बैंक की लापरवाही के चलते किसी की मौत का मामला सुना है ? अगर नहीं तो से पढ़ें, जहां बैंक कर्मियों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। हादसे से मृतक

Update: 2018-02-13 04:55 GMT

श्रावस्ती: अबतक डॉक्टरों की लापरवाही से मासूमों की मौत के कई हादसे आपने सुने और देखे होंगे। मगर क्या आपने बैंक की लापरवाही के चलते किसी की मौत का मामला सुना है ? अगर नहीं तो से पढ़ें, जहां बैंक कर्मियों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। हादसे से मृतक मासूम के परिजनों में गुस्सा भी है और शोक भी।

क्या है पूरा मामला?

- मामला श्रावस्ती जनपद के गिलौला कस्बा के इलाहाबाद बैंक का है। यहां एक गम्भीर रूप से बीमार बच्चे के इलाज हेतु एक पीड़ित मां अपने 2 वर्षीय बच्चे के साथ पैसे के लिये बैंक पहुँचकर 15 हज़ार रुपये के लिए चक्कर काटती रही।

- बैंक कर्मी कभी उसको एक काउंटर पर भेजते तो कभी दूसरे।

- घंटों बाद वो परेशान होकर मैनेजर के पास चली गई।

- बैंक मैनेजर ने बीमार बच्चे की माँ को लाइन से आने की बात कहकर पीछे लाइन में लगवा दिया।

- लाइन में लगे 1 घंटे बीत जाने के बाद भी रकम नही निकल पाई। और आखिरकार इलाज की कमी के चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया।

पीड़ित मां के मुताबिक़:

- पुत्र की मौत से रोते बिलखते हुए पीड़ित मां ने बताया कि यदि बैंक मैनेजर बगैर लाइन लगवाए समय से रकम दे देते तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी। आखिर उस मासूम का क्या दोष था ।

Similar News