Chitakoot: पहली बरसात ने लोक निर्माण की खोली पोल, तालाब में तबदील हुई सड़क, हादसों की बनी आशंका
Chitrakoot: जिला मुख्यालय से बिसंडा रोड की तरफ जाने वाली रोड पर जगह जगह इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं जो बारिश का पानी भरने से तालाब में तबदील हो गए हैं।;
Chitakoot: जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (Rain In Chitakoot) ने प्रदेश सरकार (State Government) द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क का आदेश आया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग (PWO Department) द्वारा जिस तरह से गड्ढा मुक्त किया था। जिसकी पोल मूसलाधार बारिश खोलते नजर आई ।
तालाब में बदल गए सड़क के गड्ढे
सड़क पर इस कदर बडे-बडे गड्ढे हो गये है, कि तालाब नजर आ रहे। मुख्यालय से बिसंडा रोड की तरफ जाने वाली रोड पर जगह जगह इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं की उन्हें तालाब कहा जा सकता है। सदर विधायक अनिल प्रधान ने इस रोड को बनाने के लिए अपने पत्र मे लिखा कि लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड चित्रकूट (Public Works Department Provincial Division Chitrakoot) मे बांदा-विसण्डा-ओरन-नाँदी SH-133 का चौडी करण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होना था। लेकिन विभाग ने मानक व गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया है जिसके कारण रोड जल्द खराब हो गई। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है।
हादसों की लगातार बढ़ रही आशंका
सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी भरने से हादसों की आशंका लगातार बढ़ रही है। इन गड्ढो को लोक निर्माण विभाग (PWO Department) द्वारा भी नहीं बनाया जा रहा है। इस रास्ते दर्जनों गांव को जोड़ने का काम करती है। इस रोड से देवल, चौरा अगरहुडा, पिलखिनी, ओरा, दरसेडा, ममसी, गडौली, नहरा, भानपुर, कहेटा, सकरौली, साईपुर सहित अन्य गांवों को भी ये रोड जोड़ती है। इस रोड की हालत इतनी खराब है कि जब भी बरसात होती है। तो इस रोड की हालत इसी प्रकार हो जाती है निकलना मुश्किल हो जाती है। इस रोड मे छोटी गाडी निकलने मे काफी दिक्कत होती है। सवारियों से भरी गाड़ी निकालने वाले ड्राइवर का पसीना निकल जाता है। लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक इस रोड तरफ ध्यान केंद्रित नही हो रहा है।
दर्जनों दुकानदारों के दुकानों मे बारिश का पानी घुसा
उधर दो दिनों से हो रही बारिश से विसण्डा रोड निवासी कृष्ण कुमार मिश्र, सुनील पटेल, पप्पू कुशवाहा, मनोज मिश्रा, जयप्रताप कुशवाहा सहित दर्जनों दुकानदारों के दुकानों मे बारिश का पानी घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। नाली की सफाई नही होने से पानी भर गया।
प्रमुख मार्गों पर गड़बड़ी पानी पाने की जाएगी कार्रवाई: DM
डीएम आशीष आनद (DM Ashish Anand) ने कहा कि प्रमुख मार्गों में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगीI