UP News: ईद के दिन नहीं रहेगी छुट्टी, यूपी में खुलेंगे सभी कोषागार और बैंक

UP News: जारी आदेश में कहा गया है कि 30 मार्च 2025 रविवार को साप्ताहिक और 31 मार्च सोमवार को ईद का पर्व होने के चलते सार्वजनिक अवकाष है।;

Update:2025-03-12 16:33 IST

bank 

UP News: उत्तर प्रदेश में ईद के अवसर पर कोषागार और सरकारी लेन-देन वाले सभी बैंक खुलेंगे। दरअसल इस बार ईद 30 या 31 मार्च को मनाया जाएगा। वहीं 30 और 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का समापन होता है और एक अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष की शुरूआत होती है। ऐसे में 30 और 31 मार्च को अत्यधिक लेन-देन होता है। इसलिए 30 और 31 मार्च को सरकारी कार्यालय और बैंक देर रात तक खुले रहते हैं। इस बार 30 या 31 मार्च को ईद का पर्व मनाया जाएगा। लेकिन वित्तीय वर्ष के समापन के कारण ईद पर भी कोषागार और बैंक खुलें रहेंगे। इस बावत शासनादेश जारी कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 30 मार्च 2025 रविवार को साप्ताहिक और 31 मार्च सोमवार को ईद का पर्व होने के चलते सार्वजनिक अवकाश है। लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के चलते 31 मार्च को भारी लेन-देन होता है।

जिस कारण शासकीय कार्य करने वाले सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को 30 और 31 मार्च को खोलना अपरिहार्य है। जारी शासनादेश  में कहा गया है कि कोषागारों के साथ ही वित्तीय नियम संगह खंड-पांच भाग-2 के प्रस्तर 503 के अधीन सरकारी लेन-देन का कार्य करने वाले बैंकों की सभी शाखाओं को खोलने की व्यवस्था की जाए। विदित हो कि केंद्रीय रिजर्व बैंक ने भी ईद की छुट्टी को कैंसिल करने का आदेष पहले ही दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सभी सरकारी राजस्व, भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन को पूरा किया जाता है। ऐसे में इस दिन देर रात तक बैंक और कोषागार खोले जाते हैं। इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान होगा। साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों के विववरण का कार्य भी किया जाएगा।  

Tags:    

Similar News