Lucknow News: बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जमीन पर रखने को लेकर हुआ बवाल, 6 लोगों के फटे सिर, हालात बेकाबू होने के बाद फोर्स तैनात

Lucknow News: एक पक्ष ने 3 दिन पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सरकारी जमीन पर मूर्ति स्थापित होने का पता चलते ही गांव के ही दूसरे पक्षों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।;

Update:2025-04-12 17:55 IST

Lucknow News: आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उससे ठीक 2 दिन पहले शनिवार को लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बाबा साहेब की मूर्ति रखने को लेकर भारी बवाल हो गया। बवाल के बीच हालात इतने बेकाबू हुए कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे महिला इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों के सिर फट गए। सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। हालात को काबू करने के लिए पुलिस टीम विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने में जुटी हुई है।

मवई खातरी गांव में हुआ पूरा बवाल

ये पूरा मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में पक्षों के बीच का है। बताया जाता है कि एक पक्ष ने 3 दिन पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सरकारी जमीन पर मूर्ति स्थापित होने का पता चलते ही गांव के ही दूसरे पक्षों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ये विरोध धीरे धीरे झगड़े में तब्दील हो गया, जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन विरोध कर रहे लोग नहीं माने और सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।


प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, महिला इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों के फटे सिर

विरोध बढ़ता देख बीकेटी थाने की पूरी फोर्स मौके पर पहुंची कि अचानक प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें महिला इंस्पेक्टर मेनका सिंह के साथ 6 लोगों के सिर फटे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला बढ़ता देख बीकेटी थाने के साथ ही इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव और महिला थाने की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए करीब पांच राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस अभी भी लोगों को समझाने में जुटी हुई है।


ग्रामीणों ने लगाया चुपचाप मूर्ति रखने का आरोप

आपको बता दें कि ग्रामीणों का इस मामले पर कहना है कि 3 दिन पहले ग्राम प्रधान के कहने पर देर रात चुपचाप बाबा साहब की प्रतिमा ग्राम समाज की जमीन पर रखी गई थी। जिसके लेकर न प्रशासनिक अधिकारियों से इजाजत ली गई और न ही ग्रामीणों की सलाह ली गयी। बताते चलें कि इसी बात से नाराज होकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण खातरी गांव से निकलकर पहाड़पुर चौराहा पहुंचे, जिसके बाद सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन से बाबा साहब की मूर्ति हटाई जाए और साथ ही मूर्ति लगाने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए।


पुलिस हिरासत में आए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का लगा आरोप

मौके पर हालात बिगड़ते देख मौके पर बीकेटी के SDM सतीश चंद्र त्रिपाठी, आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ PAC फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस में गांव के प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के नजरिये से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

Tags:    

Similar News