Lucknow News: चंद्रिका देवी मंदिर विवाद: परिवार की पिटाई करने के बाद बैकफुट पर आए दुकानदार, श्रद्धालुओं को फूल देकर किया स्वागत, बोले- 'अब नहीं होगी गलती'

Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 7 अप्रैल को चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों और श्रद्धालुओं क्व बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को चंद्रिका देवी मंदिर के परिसर में फूल माला और प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदार बैक फुट पर आते हुए दिखाई दिए।;

Update:2025-04-11 21:23 IST

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow news: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 7 अप्रैल को चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने माता के दर्शन के लिए पहुंचे परिवार के साथ लात घूसों और बेल्टों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। बताया जाता है कि घटना के बाद कई दुकानदारों पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी की। इसके बाद अब शुक्रवार को चंद्रिका देवी मंदिर के परिसर में फूल माला और प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदार बैक फुट पर आते हुए दिखाई दिए। शुक्रवार को चंद्रिका देवी मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को दुकानदार फूल देकर सम्मान देते हुए नजर आए, इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

फूल देकर बोले दुकानदार- 'अब गलती नहीं दोहराएंगे'

दरअसल, बीते सोमवार को दर्शन के लिए पहुंचे परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले के बाद शुक्रवार दुकानदारों ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से उस घटना को लेकर माफी मांगी। इसी बीच दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार दिखाते हुए श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान दुकानदार श्रद्धालुओं से कहते हुए नजर आए कि उस दिन की गलती अब दोबारा नहीं दोहराएंगे और पूरा सम्मान देंगे। श्रद्धालुओं ने भी उनकी इस पहल का सम्मान करते हुए पुष्प ले लिया।


अलीगंज के रहने वाले परिवार के साथ प्रसाद खरीदने को लेकर हुई थी घटना

दरअसल, लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले पीयूष शर्मा अपने परिवारीजनों के साथ बीते 7 अप्रैल को बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की ओर से अपने-अपने दुकान पर प्रसाद, फूल माला आदि सामान लेने के लिए परिवार पर दबाव बनाया गया। जब दुकानदार से सामान लेने के लिए परिवार ने मना कर दिया तो आसपास के दुकानदारों ने मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मौके पर परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई।

Tags:    

Similar News