लालजी टंडन जयंती: CM योगी ने हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- 'भारत माता के सच्चे सपूत थे'
UP: CM योगी ने पुष्प चढ़ाकर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लालजी टंडन भारत माता के सच्चे सपूत थे।;
Lalji Tondon Jayanti: शनिवार यानी 12 अप्रैल को पूरा देश लखनऊ की जमीन से जुड़े नेता व पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती मना रहा है। इस मौके पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान CM योगी ने पुष्प चढ़ाकर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लालजी टंडन भारत माता के सच्चे सपूत थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालजी टंडन ने लखनऊ से लेकर समूचे उत्तर प्रदेश के साथ देश की राजधानी में लगभग सात दशक तक के संघर्ष के बीच अपनी एक मजबूत और बड़ी पहचान बनाई।
माल्यार्पण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM समेत सरकार के कई बड़े मंत्री
आपको बता दें कि हजरतगंज स्थित लालजी टंडन की प्रतिमा पर हुए माल्यार्पण कार्यक्रम में CM योगी के साथ डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं। सीएम योगी ने कहा कि लालजी टंडन जी की जयंती के मौके पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश सरकार के साथ साथ समूचे उत्तर प्रदेश के आम जनमानस की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
लालजी टंडन ने पूरे जीवन भर आदर्शों और मर्यादाओं का पालन किया: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व राज्यपाल, लखनऊ के पूर्व सांसद और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्रद्धेय लालजी टंडन जी भारत माता के ऐसे सपूत थे , जिन्होंने दिल्ली तक अपनी एक मजबूत पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि ये आसान नहीं होता कि कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सम-विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए एक विचारधारा व राष्ट्रभक्ति के साथ जीवन भर संघर्ष करते हुए समर्पित भाव के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि लाल जी टंडन ने अपने पूरे जीवन में मूल्यों, आदर्शों के साथ मर्यादाओं का पालन करते हुए कार्य किया और उच्च शिखर तक पहुंचे। यही उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है।