Lucknow News: थाने में अचानक पहुंचीं यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, महिला हेल्प डेस्क का लिया जायजा
Lucknow News: चौक थाने में अचानक दाखिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले थाने की व्यवस्थाओं पर पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया।;
Governor Makes Surprise Visit to Chowk Police Station (Photo: Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में मौजूद थानों में हो रही पुलिसिया कार्रवाई व कानूनी कार्रवाई से जुड़े तौर तरीकों का जायजा लेने के लिए अक्सर बड़े अफसर व सरकार के मंत्री थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ लखनऊ के चौक थाने में देखने को मिला, जहाँ अचानक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची। राज्यपाल के पहुंचते ही थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पूरे परिसर में इधर उधर घूम रहे पुलिसकर्मी एक पास जमा हो गए।
राज्यपाल ने महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण
चौक थाने में अचानक दाखिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले थाने की व्यवस्थाओं पर पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। इसके साथ ही हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के संबंध में जानकारी भी ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने थाने में बने कार्यालय कक्षों के साथ साथ अभिलेख कक्ष, रिपोर्टिंग क्षेत्र व अन्य प्रशासनिक हिस्सों का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
थाने में स्वच्छता की स्थिति का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों से की बातचीत
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने थाने के भीतर परिसर में स्वच्छता, सुगमता के साथ ही नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति को भी परखा। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों से उनके काम करने के तरीकों, समस्याओं और व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत करते हुए उनकी कार्यशैली के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने ऑफिस में जाकर वहां रखे दस्तावेजों और उनके रखरखाव की भी जानकारी ली। आपको बता दें कि चौक कोतवाली की स्थापना साल 1905 में की गई थी।