Lucknow News: दहेज में 50 हजार न मिला तो पत्नी को खिलाई चूहा मार दवा, पति बोला- 'तुम्हें जान से मारकर करेंगे दूसरी शादी'
Lucknow News: आरोप है कि मायके से 50 हजार कम लाने पर पति ने पीड़िता को चूहे मार दवा खिला दी। हालांकि इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी ससुरालियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।;
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में दहेज उत्पीड़न से जुड़े लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर यूपी पुलिस के साथ प्रदेश सरकार भी सख्ती का रुख अपनाते हुए नजर आ रही है। बावजूद इसके प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दहेज उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां शादी के 2 महीने बाद से ही पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, दबाव बनाकर पत्नी के जरिए मायके से दहेज के नाम पर 2 लाख की रकम मंगवाई गई। इस रकम में 50 हजार कम होने पर पति समेत अन्य ससुरालियों ने पत्नी को जमकर प्रताड़ित किया। आरोप है कि मायके से 50 हजार कम लाने पर पति ने पीड़िता को चूहे मार दवा खिला दी। हालांकि इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी ससुरालियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दो माह पहले हुई थी शादी, 2 लाख रुपये व बाइक की करने लगे मांग
ठाकुरगंज की रहने वाली शीना बानो ने बताया कि उनकी शादी 2 माह पहले 1 फरवरी 2025 को ठाकुरगंज के ही रहने वाले शान अहमद से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के 1 माह के बाद से ही पति और सास व ससुर समेत सभी ससुरालीजन 2 लाख रुपए व दो पहिया मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। पीड़िता के अनुसार, लगातार बन रहे दबाव के चलते उसे मायके जाना पड़ा और वहां से 1.50 लाख रुपये लेकर ससुराल आ गयी। ससुराल पहुंचकर पैसे पति के हाथों सौप दिया लेकिन 2 लाख की जगह डेढ़ लाख रुपये देखकर पति भड़क गया और गाली गलौच करने लगा।
पत्नी को खिलाई चूहा मार दवाई, बोला- तुम्हें मारकर दूसरी शादी कर लूंगा
पीड़िता ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये पाने के बाद भी पति का मन नहीं भरा और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पति ने जान से मारने के लिए चूहा मार दवाई तक चालाकी से ख़िला दी। हालांकि, अस्पताल से इलाज कराने के बाद वह स्वस्थ हो गयी। पीड़िता के अनुसार, पति ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जान से मारकर दूसरी शादी कर लूंगा। इस घटना के बाद पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोपी पति, देवर, सास, ससुर , जेठ और जेठानी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि ससुरालियों से उसे जान का खतरा है।