Lucknow News: सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा 'विवादित पोस्टर', सपा नेता ने अखिलेश यादव की फ़ोटो लगाकर लिखा- 'ब्राह्मणों को सरकार बदलना आता है'

Lucknow News: सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो को दर्शाते हुए प्रदेश की योगी सरकार को बदलने की बात कही गई है।;

Update:2025-04-12 13:13 IST

सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा 'विवादित पोस्टर'   (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे राजनीतिक दलों को सियासी मुद्दे मिलते जा रहे हैं, वैसे वैसे उन मुद्दों पर सियासत भी गर्म होती जा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर छिड़ा पोस्टर वॉर सपा कार्यालय से होकर तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर 'फर्क साफ है' और 'अखिलेश यादव को रक्षक' बताते हुए लगाए गए पोस्टर से जुड़ा विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को सपा कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाए दिया गया। इस पोस्टर के सहारे प्रदेश के ब्राह्मणों के मूड को योगी सरकार के विरोध में होता हुआ दर्शाया गया है। सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो को दर्शाते हुए प्रदेश की योगी सरकार को बदलने की बात कही गई है।

महाराजगंज के सपा नेता ने लगवाया विवादित पोस्टर

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर महाराजगंज के सपा नेता अमित चौबे ने विवादित पोस्टर लगवाया। उन्होंने पोस्टर में पूर्व सांसद कुशल तिवारी की तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर लगवाते हुए पोस्टर में लिखा कि 'मठाधीश को हाता नहीं भाता है, ब्राह्मणों को सरकार बदलना आता है'। लिहाजा, इस पोस्टर में ब्राह्मणों द्वारा प्रदेश की सरकार बदलने की बात कही गयी है। महाराजगंज के सपा नेता की ओर से समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगवाया गया ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बन गया है, जिसके चलते प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है।

पूर्व में लगा था फर्क साफ है का पोस्टर, अखिलेश को बताया था रक्षक

आपको बता दें कि बीते 8 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर अमेठी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाया गया था। इस पोस्टर में सपा कार्यकर्ता ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए बुलडोजर को भक्षक और अखिलेश यादव को रक्षक दिखाया है। आपको बता दें कि इस पोस्टर में सपा कार्यकर्ता जय सिंह प्रताप यादव ने दो तस्वीर लगाई थीं। एक तस्वीर में अंबेडकर नगर में यूपी सरकार की ओर से की गई बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान किताबें लेकर भाग रही एक बच्ची को दिखाया गया तहस। वहीं, दूसरी तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उसी बच्ची से मुलाकात करते हुए बैग देते हुए दिखाया गया था।

Tags:    

Similar News