Chitrakoot: त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा में प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न, नंदकिशोर निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
Chitrakoot: त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा में प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हो गया। नंदकिशोर तिवारी अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता बुआराम शुक्ला लगातार दूसरी बार प्रबंधन चुने गए है।;
Chitrakoot: त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा (Tyagi Inter College Anchwara) में प्रबंध समिति का चुनाव (management committee election) निर्विरोध तरीके से संपन्न हो गया। सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। नंदकिशोर तिवारी अध्यक्ष (President Nandkishore Tiwari) व वरिष्ठ अधिवक्ता बुआराम शुक्ला (Senior Advocate Buaram Shukla) लगातार दूसरी बार प्रबंधन चुने गए है। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
ये सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित
प्रबंध समिति के चुनाव में अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी (President Nandkishore Tiwari), उपाध्यक्ष रामसूरत शुक्ला, प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता बुआराम शुक्ला, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, उप प्रबंधक आशुतोष पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसके अलावा प्रबंध समिति के सदस्यों में छैल बिहारी पटेल, रमाशंकर शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, तीरथ प्रसाद तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला, रामकिशोर मिश्रा, सुनील शुक्ला निर्विरोध चुने गए है।
निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी भैरो प्रसाद प्रधानाचार्य इंटर कालेज मडैयन व प्रेक्षक बरगढ़ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश सोनी रहे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान जयप्रकाश तिवारी, यादवेंद्र शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, दयाशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।