कोरोना के खिलाफ एक्शन में दिखे CO, लॉकडाउन पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे

सीओ अमर बहादुर सिंह ने लोगाों से अपील है कि महामारी के दौर में लोग लॉकडाउन का पालन करें।

Reporter :  Praveen Pandey
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-05-08 09:45 GMT

पुलिस टीम

मैनपुरी: कोरोना महामारी रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराए जाने के लिए सीओ अमर बहादुर सिंह (Amar Bahadur Singh) ने बेवर थाना क्षेत्र में थाना इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही और पुलिसबल के साथ मोर्चा संभाला है। उन्होंने पुलिसबल के नगर की विभिन्न जगहों पर भ्रमण करके लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। घूमते मिले लोग को लॉकडाउन का पालन करने और जरुरत पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने दस मई तक लॉकडाउन लगा है। इसे सफल बनाने और बेवर क्षेत्र के लोगो को महामारी से बचाने के लिए सीओ, इंस्पेक्टर व पुलिसवल के साथ निकले। उन्होंने बस स्टैंड के निकट चैराहे, फर्रुखाबाद रोड, बाजार सहित अन्य जगहों का भ्रमण करके घूमते मिले लोगों को रोककर केवल जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी।

सीओ ने कहा लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वह प्रयासरत है। उनकी लोगाों से अपील है कि महामारी के दौर में लोग लॉकडाउन का पालन करें। केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलें वरना वेबजह घूमते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगें।

Tags:    

Similar News