कंपनी का कर्मचारी ही फैक्ट्री मालिक से फोन पर मांगा 20 लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

यहां के सण्डीला में एक फैक्ट्री के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है

Update:2019-01-15 20:20 IST

हरदोई: यहां के सण्डीला में एक फैक्ट्री के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसके पास से एक तमंचा कारतूस व मोबाइल और दो सिम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवक कंपनी का ही कर्मचारी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें— महाराष्ट्र: नर्मदा नदी में नाव पलटने से 6 की मौत, कई लोग लापता, तलाशी जारी

मामला सण्डीला कोतवाली इलाके का है। यहां तहसील क्षेत्र के औद्योगिक छेत्र स्थिति वाइब्रेंट लैमिनेट्स फैक्ट्री के मालिक से गुरुवार को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। एक युवक द्वारा कर्मचारी के मोबाइल पर फोन और वाट्सएप के माध्यम से यह मांग की गई थी। कंपनी में मान सिंह पुत्र बालू सिंह निवासी झुंझनू जो कि सण्डीला में लिमिटेड कंपनी में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं|

ये भी पढ़ें— नाजायज संबंध और शादी का दबाव बना हत्या की वजह, पुलिस ने किया खुलासा

गुरुवार की शाम कम्पनी के कर्मचारी केशव के फोन पर कॉल आयी कहा गया कि अपने मालिकान से बात कराने के लिए लेकिन कर्मचारी ने मना कर दिया उसके बाद कम्पनी के अधिकारी के पास फोन आया जिसमे अज्ञात युवक ने बीस लाख रुपये दो दिन पहुचाने के लिए कहा और धमकी दी थी जिससे परेशान होकर अधिकारी ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें— दो नाबालिग बहनों को घर से उठा ले गए दबंग, तमंचे के बल पर किया गैंगरेप

Tags:    

Similar News